हैदराबाद :कार्तिक आर्यन की अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन अगले महीने रिली होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर कल यानि 18 मई को खास जगह रिलीज होने जा रहा है. वहीं, ट्रेलर रिलीज से पहले कार्तिक ने अपने फैंस को फिल्म से नए पोस्टर का तोहफा दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज 17 मई को भी एक और नया पोस्टर जारी किया है. कार्तिक ने पोस्टर शेयर कर बताय है कि यह फिल्म का सबसे शानदार सीन हैं.
बता दें, इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन बतौर इंडियन आर्मी ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं और हाथ में गन लेकर पूरे जोश से फायर कर रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर कर कार्तिक ने लिखा है, मेरे करियर का अबतक का सबस गर्र करने वाला पल,इंडियन आर्मी के एक जाबांज सिपाही का किरदार, चंदू चैंपियन की लाइफ के कई चेहरे हैं, 8 मिनट के सिंगल टेक में हुए वॉर सीन की झलक, इंडियन आर्मी को सलाम है, चंदू चैंपियन, ट्रेलर कल रिलीज होगा.
इससे पहले 12 अक्टूबर 2023 को कार्तिक आर्यन ने वॉर सीन की झलक शेयर की थी, जिसमें एक्टर ने लिखा था, 8 मिनट लंबा सिंगल शॉट वार सीन काफी चैलेंजिंग था और कठिन भी लेकिन यह सबसे ज्यादा यादगार भी रहा मेरे करियर का, लाइफटाइम के लिए इस यादगार सीन से मुझे जोड़ने के लिए आपका शुक्रिया कबीर खान सर.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, कल चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक को भारत के पहले पैरालिंपिंक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में देखा जाएगा. फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी.