मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म चंदू चैंपियन की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के साथ अपने खास मुलाकात की झलक साझा की है. इस मुलाकात के दौरान कार्तिक को मुरलीकांत से एक खास उपहार भी मिलता है.
कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मुरलीकांत पेटकर के साथ का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'मैं कभी नहीं सोच सकता था कि मेरे जैसे नॉन स्विमर पैरों के बिना तैर सकता हैं. मिलिए असली चैंपियन से जिन्होंने मुझे असंभव को संभव बनाने वाले पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर से. सबसे पहले, आप जैसे हैं वैसे एक जीवित प्रेरणा होने के लिए धन्यवाद. आपकी कहानी सभी के लिए जानना जरूरी थी. सभी को खुद पर विश्वास करने के लिए. जब कबीर सर ने पहली बार चंदू चैंपियन के बारे में बताया, तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि यह एक सच्ची कहानी हो सकती है.'
एक जिंदगी में, अनेक जिंदगियां- कार्तिक आर्यन
एक्टर ने आगे लिखा है, 'आपने एक जिंदगी में, अनेक जिंदगियां जो जी हैं. आपकी कहानी पर पहली बार विश्वास न कर पाने से लेकर लगभग दो साल तक आपकी असाधारण जिंदगी जीने तक, यह एक अविश्वसनीय अनुभव और एक अत्यंत सम्मान की बात है. जब से आप मेरे जिंदगी में आए हो, मेरी जिंदगी बदल गई है. मुझे अपने काम के लिए पहले कभी इतना प्यार और प्रशंसा नहीं मिली, जितनी मुझे चंदू चैंपियन के लिए मिल रही है.'