मुंबई : मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 से एक्टर के फैंस को आज 21 फरवरी को बड़ा तोहफा मिला है. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 में एंट्री हो गई है. इससे पहले कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को टीज किया था. वहीं, फैंस के इंतजार पर विराम लगाते हुए कार्तिक ने अपनी फिल्म की हीरोइन की झलक फैंस को दिखला दी है.
भूल भुलैया 3 में 'भाभी 2'
कार्तिक आर्यन ने आज 21 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बता दिया है कि उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी है. कार्तिक ने अपने पोस्ट में लिखा है, भूल भुलैया की दुनिया में आपका स्वागत है'. इस पोस्ट के साथ कार्तिक आर्यन ने तृप्ति की पूरी तस्वीर भी साझा कर दी है. इससे पहले कार्तिक ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में इस एक्ट्रेस का आधा चेहरा नजर आ रहा था. इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने लिखा था, सॉल्व कीजिए इस भूल भुलैया को, फिल्म की मिस्ट्री गर्ल और दिवाली 2024.