हैदराबाद :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपमकिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' से चर्चा में हैं. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक एक बार फिर 'रूह बाबा' बनकर अपना जादू चलाते नजर आएंगे. हाल ही में एक्टर ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और विद्या बालन, तृप्ति डिमरी के साथ पहला शेड्यूल खत्म किया था. इसके बाद कार्तिक फन करने के लिए जर्मनी गए थे, जहां वह एक फुटबॉल संग में शामिल होने बतौर गेस्ट पहुंचे थे.
आज 1 अप्रैल को कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को 'भूल भुलैया 3' पर नई अपडेट दी है. कार्तिक फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कहा है फन ट्रिप खत्म और काम शुरू, भूल भुलैया 3 का दूसरा शेड्यूल शुरू'. अपने इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह कार में बैठे हैं.
कार्तिक ने स्काई रंग की शर्ट पहनी हुई है और फिल्म का आइकोनिक पोज देते दिख रहे हैं. बता दें, 'भूल भुलैया 3' को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर फेम फिल्म 'एनिमल' में 'भाभी 2' के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फीमेल लीड रोल में होंगी.