दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन ने अटेंड की इस खास पर्सन की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल - Kartik Aaryan - KARTIK AARYAN

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन 'सत्यप्रेम की कथा' के डायरेक्टर समीर विदवान और असिस्टेंट डायरेक्टर की शादी में शामिल हुए. इस कपल ने 29 जून को ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन शादी हुई.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 10:18 PM IST

मुंबई:कार्तिक आर्यन 'सत्यप्रेम की कथा' के निर्देशक समीर विदवान और असिस्टेंट डायरेक्टर जूली सोनालकर की शादी में शामिल हुए. फिल्म में खास रोल प्ले करने वाले को-एक्टर गजराज राव ने भी शादी में भाग लिया. कार्तिक ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, पहली तस्वीर में कार्तिक कपल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में उन्हें दूल्हा, दुल्हन और अन्य मेहमानों के साथ ग्रुप सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है. शादी के दौरान समीर और जूली की एक तस्वीर भी है. एक अन्य फ्रेम में कार्तिक को गजराज राव के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए देखा गया.

कार्तिक ने शेयर की तस्वीरें

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन लिखा, 'एक लव स्टोरी जिसे हमने सचमुच 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट पर हमारे सामने खिलते हुए देखा था. आपकी खूबसूरत यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. समीर विदवान सर और जूली सोनालकर को बधाई'. जिसके बाद न्यूली वेड कपल ने उनकी शुभकामनाओं का धन्यवाद दिया. समीर विदवान्स ने लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद' वहीं जूली सोनालकर ने कहा, 'इन विशेज और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद'.

कियारा आडवाणी ने अटेंड नहीं की शादी

कियारा आडवाणी, जिन्होंने कार्तिक के साथ फिल्म में लीड रोल प्ले किया है वे इस शादी में शामिल नहीं हुई. वर्कफ्रंट की बात करें तो समीर विदवान का अपकमिंग प्रोजेक्ट मराठी फिल्म 'महात्मा' है. वहीं हाल ही में 'सत्यप्रेम की कथा' को रिलीज हुए एक साल हुए, इस मौके पर कार्तिक ने बताया कि फिल्म में निभाया गया उनका किरदार सत्तू उनका फेवरेट है. फिलहाल कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'चंदू चैंपयन' है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details