मुंबई:कार्तिक आर्यन 'सत्यप्रेम की कथा' के निर्देशक समीर विदवान और असिस्टेंट डायरेक्टर जूली सोनालकर की शादी में शामिल हुए. फिल्म में खास रोल प्ले करने वाले को-एक्टर गजराज राव ने भी शादी में भाग लिया. कार्तिक ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, पहली तस्वीर में कार्तिक कपल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में उन्हें दूल्हा, दुल्हन और अन्य मेहमानों के साथ ग्रुप सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है. शादी के दौरान समीर और जूली की एक तस्वीर भी है. एक अन्य फ्रेम में कार्तिक को गजराज राव के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए देखा गया.
कार्तिक ने शेयर की तस्वीरें
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन लिखा, 'एक लव स्टोरी जिसे हमने सचमुच 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट पर हमारे सामने खिलते हुए देखा था. आपकी खूबसूरत यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. समीर विदवान सर और जूली सोनालकर को बधाई'. जिसके बाद न्यूली वेड कपल ने उनकी शुभकामनाओं का धन्यवाद दिया. समीर विदवान्स ने लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद' वहीं जूली सोनालकर ने कहा, 'इन विशेज और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद'.