मुंबई: 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर आज 25 जून को 50 साल की हो गई हैं. इस खास दिन पर उन्हें हर तरफ ले शुभकामनाएं मिल रही हैं. हाल ही में करिश्मा की छोटी बहन-बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उनके अब तक के खास सफर की झलक दिखाई है और उन्हें बर्थडे विश किया है. इसके लिए बेबो ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
करीना कपूर ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम करिश्मा कपूर का एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में करिश्मा के बचपन से लेकर अब तक का सफर दिखाया गया है. पुरानी यादों को ताजा करते हुए बेबो ने अपनी बड़ी बहन को बर्थडे विश किया है.
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरी अल्टीमेट हीरो हैप्पी बर्थडे. 50 का मतलब है 30 साल की लड़की. बिग ब्रेकफास्ट, ढेर सारी कॉफी और एपेरोल, शानदार बैग, मेरे साथ लंबी बातचीत, हंसी-मजाक और डांस, चाइनीज खाना, और हमेशा अपने दोनों बच्चों के साथ रहना. मैं यही कामना करती हूं तुम्हारे लिए. लोलो का बर्थडे'.