दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: करिश्मा कपूर का बर्थडे', दीदी के जन्मदिन पर 'बेबो' करीना ने दिखाया 50 साल का सफर - Karisma Kapoor Birthday - KARISMA KAPOOR BIRTHDAY

Karisma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर आज (25 जून) अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर उनकी छोटी बहन-एक्ट्रेस करीना कपूर ने शानदार अंदाज से विश किया है. देखें वीडियो...

Kareena Karisma Kapoor
करिश्मा कपूर संग करीना (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 11:12 AM IST

Updated : Jun 25, 2024, 12:46 PM IST

मुंबई: 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर आज 25 जून को 50 साल की हो गई हैं. इस खास दिन पर उन्हें हर तरफ ले शुभकामनाएं मिल रही हैं. हाल ही में करिश्मा की छोटी बहन-बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उनके अब तक के खास सफर की झलक दिखाई है और उन्हें बर्थडे विश किया है. इसके लिए बेबो ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

करीना कपूर ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम करिश्मा कपूर का एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में करिश्मा के बचपन से लेकर अब तक का सफर दिखाया गया है. पुरानी यादों को ताजा करते हुए बेबो ने अपनी बड़ी बहन को बर्थडे विश किया है.

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरी अल्टीमेट हीरो हैप्पी बर्थडे. 50 का मतलब है 30 साल की लड़की. बिग ब्रेकफास्ट, ढेर सारी कॉफी और एपेरोल, शानदार बैग, मेरे साथ लंबी बातचीत, हंसी-मजाक और डांस, चाइनीज खाना, और हमेशा अपने दोनों बच्चों के साथ रहना. मैं यही कामना करती हूं तुम्हारे लिए. लोलो का बर्थडे'.

केक काटतीं करिश्मा कपूर (Instagram)

करीना के पोस्ट पर उनकी बेस्टी का रिएक्शन आया है. अमृता अरोड़ा ने कैप्शन में लाल दिल वाला इमोजीज छोड़ा है. वहीं, रिद्धिमा ने भी पोस्ट पर प्यार बरसाया है. वहीं, अन्य फैंस ने भी करिश्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

'मर्डर मुबारक' से करिश्मा ने ओटीटी में किया था डेब्यू
करिश्मा कपूर काफी समय से स्क्रीन से दूर रही है. हाल ही में उन्होंने होमी अदजानिया की फिल्म 'मर्डर मुबारक' से अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने शहनाज नूरानी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया था.

करिश्मा कपूर ने 90 के दशक की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक थीं. उन्होंने अपनी फिल्म करियर में कई सुपरहिट्स फिल्में दी हैं. ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से ब्रेक लेने और लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 25, 2024, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details