दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करीना से सामंथा तक इन सेलेब्स ने एंजॉय की दिवाली और Halloween, एक तो है सबसे फनी, देखें झलक - DIWALI 2024

इस बार दिवाली और हेलोवीन एक ही दिन सेलिब्रेट किए गए. आइए आपको दिखाते हैं बी टाउन सेलेब्स का सेलिब्रेशन.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 1, 2024, 2:38 PM IST

मुंबई:इस साल दिवाली और हेलोवीन का त्यौहार एक ही दिन मनाया गया. बॉलीवुड में हमेशा दिवाली की धूम होती है तो ये डबल सेलिब्रेशन भी सेलेब्स ने जमकर किया. एक तरफ जहां बॉलीवुड कलाकारों पर दीप जलाए, पूजा की, पटाखे फोड़े वहीं दूसरी तरफ हेलोवीन को भी सेलिब्रेट किया. आइए देखते हैं झलक.

करीना का दिवाली-हेलोवीन सेलिब्रेशन

करीना कपूर खान दिवाली सेलिब्रेशन के लिए आउट ऑफ टाउन हैं. वे अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर गई हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिमें वे किसी बीच पर थी. हालांकि ये कन्फर्म नहीं है कि वे कहां पर हैं. जिसके बाद उन्होंने हसबैंड सैफ अली खान और अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की जिसमें पीछे एक डरावना बैकग्राउंड है. पीछे एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर लिखा है- वेलकम ब्रेव सोल और करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- आज हेलोवीन भी है ना.

करीना ने फैमिली संग एंजॉय किया दिवाली वेकेशन, शेयर की हेलोवीन की तस्वीर (Instagram)

सबसे ज्यादा फनी Orry का पोस्ट

सबसे ज्यादा फनी सोशल मीडिया सेंसेशन औरी का पोस्ट है. दरअसल उन्होंने आमिर खान की सक्सेसफुल फिल्मों के पोस्टर्स को रीक्रिएट किया है. उन्होंने गजनी, तारे जमीन पर, लगान, दिल चाहता है, 2 इडियट्स, पीके, दंगल जैसी फिल्मों के पोस्टर्स रीक्रिएट किए हैं. जो काफी दिलचस्प और फनी है. औरी का ये पोस्ट वाकई देखने लायक है.

सामंथा-श्रद्धा का दिवाली सेलिब्रेशन

साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने दिवाली का पोस्ट शेयर किया साथ ही एक फनी स्टोरी शेयर की जिसमें दो लोग गरबा कर रहे हैं लेकिन हेलोवीन की थीम ड्रेस पहनकर. इस पर सामंथा ने कैप्शन लिखा- जब दिवाली और हेलोवीन एक साथ हो. वहीं श्रद्धा कपूर ने अपनी पूरी फैमिली की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दिवाली विश की.

श्रद्धा ने दिवाली पर शेयर की फैमिली फोटो (Instagram)
सामंथा रुथ प्रभु की इंस्टा स्टोरी (Instagram)
अनिल कपूर ने शेयर की ये स्टोरी (Instagram)
बिपाशा और करण सिंह का दिवाली सेलिब्रेशन (Instagram)

इन सेलेब्स ने दिखाई दिवाली सेलिब्रेशन की झलक

इनके अलावा सनी देओल, बॉबी देओल, अनन्या पांडे, बिपाशा बसु, सारा अली खान, तमन्ना भाटिया, राजपाल यादव, अनिल कपूर जैसे सितारों ने भी अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details