दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करण जौहर की इस अपकमिंग फिल्म का हॉलीवुड में बनेगा रीमेक, फिल्ममेकर ने किया ऐसा रिएक्ट - John Wick Director Chad Stahelski - JOHN WICK DIRECTOR CHAD STAHELSKI

Kill Remake : करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'किल' का हॉलीवुड में रीमेक बनने जा रहा है. फिल्म 'किल' आगामी 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'किल' की कहानी के बारे में जानें.

Kill Remake
किल रीमेक (KARAN JOHAR- INSTAGRAM)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 9:53 AM IST

हैदराबाद :करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शंस बैनर वाली फिल्म 'किल' को लेकर बड़ा अपडेट आया है. 'किल' पर आया यह अपडेट फिल्म की रिलीज से तीन दिन पहले आया है. राघव जुयाल और लक्ष्य स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म किल अपनी रिलीज से पहले वर्ल्डवाइड सुर्खियों में छा गई है. फिल्म किल का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है. अब किल को लेकर खबर आई है कि इसका हॉलीवुड में रीमेक बनने जा रहा है. इस बात का एलान 'जॉन विक' सीरीज के मेकर्स लायंस गेट मोशन पिक्चर ग्रुप के अध्यक्ष एडम फोगेलसन ने किया है.

करण जौहर का पोस्ट (Karan Johar- IG post)

लायंस गेट और रोडसाइड अट्रैक्शन के मुताबिक, यह पहली बार है जब कोई हिंदी फिल्म के उत्तरी अमेरिका और यूके में थिएट्रीकल रिलीज के लिए हॉलीवुड स्टूडियो ने साझेदारी की है. बता दें, लायंसगेट मोशन पिक्चर ग्रुप ने जॉन विक सीरीज फिल्म बनाने वाली फिल्म कंपनी 87 एलेवन एंटरटेनमेंट कंपनी संग फिल्म किल का रीमेक बनाने का फैसला लिया है.

87 एलेवन एंटरटेनमेंट कंपनी ने अपने हालिया बयान में कहा है, किल अच्छी एक्शन फिल्मों में से एक है, फिल्म में एक्शन सीक्वेंस नजरें इधर से उधर नहीं होने देते हैं, इसे दर्शकों को जरूर देखना चाहिए, किल में एक्टर्स ने शानदार काम किया है, किल का रीमेक बनाना हमारे लिए खुशी की बात है, हम किल के रीमेक के लिए निखिल, करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा और अचित संग काम करने के लिए उत्सुक हैं.

वहीं, करण जौहर ने इस पर रिएक्ट करते हुए मेकर्स का आभार जताया है. बता दें, किल की रिलीज से पहले टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हो चुका है. फिल्म आगामी 5 जुलाई को अब थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

'चंदू चैंपियन' देख हिल गए करण जौहर, फिल्ममेकर ने कार्तिक आर्यन की तारीफ के बांधे पुल - Karan Johar reviews Chandu Champion


'कॉफी विद करण' में होंगे बदलाव, जानिए कब आएगा करण जौहर के शो का 9वां सीजन - Koffee With Karan Season 9


ABOUT THE AUTHOR

...view details