दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करण जौहर ने दी अपकमिंग फिल्म की हिंट, फैंस से बोले- क्या आप सही अंदाजा... - करण जौहर ने दी नई फिल्म की हिंट

करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की हिंट दी है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस के ऊपर छोड़ दिया है कि वे अंदाजा लगा लें यह कौन सी फिल्म है.

Karan Johar
करण जौहर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 3:50 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की हिंट दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अंदाजा लगाना शुरु करें, यह किसी फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं है. पिछले एक साल से इस दिलचस्प फिल्म की शूटिंग चल रही है. लेकिन हमारी पूरी टीम ने इसे सीक्रेट ही रखा'.

करण ने फिल्म के लिए ये तीन हिंट दीं-

1. एक साउथ सुपरस्टार जिसने हाल ही में जबरदस्त पैन इंडिया परफॉर्मेंस दी.

2. एक चहेती एक्ट्रेस जो अपनी एनर्जी और परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लेती है.

3. एक नए एक्टर जो एक अपने लिए एक अच्छे मौके का इंतजार कर रहे हैं.

यूजर्स ने अपने अपने अंदाज से फिल्म और कास्टिंग के बारे में अंदाजा लगाया. साउथ स्टार के लिए लोगों ने प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, महेश बाबू जैसे सुपरस्टार का अंदाजा लगाया वहीं. एक्ट्रेस के लिए सबसे ज्यादा काजोल का नाम ही आगे आया. वहीं नए एक्टर के लिए लोग सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम खान का नाम ले रहे हैं. इब्राहिम करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके साथ ही सारा अली खान ने भी पिछले साल हिंट दी थी कि उनके भाई इब्राहिम ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है.

इसके साथ ही फैंस फिल्म 'सरजमीं' का अंदाजा लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details