मुंबई:फिल्म मेकर, डायरेक्टर, शो होस्ट करण जौहर अक्सर अपने सिंगल स्टेटस को लेकर बात करते रहते हैं. वहीं फैंस भी चाहते हैं अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. हालांकि करण 50 साल के हो चुके हैं और उनके सरोगेसी से दो बच्चे भी हैं जिनका नाम यश और रूही है. करण बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्म मेकर्स में से एक हैं उनके पास सबकुछ है लेकिन कमी है तो बस एक लाइफ पार्टनर की. ये बात करण को खुद भी खलती है इसीलिए वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हैं.
सोशल मीडिया पर जताई अपनी ख्वाहिश
करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. उन्होंने तस्वीर में खूबसूरत ब्लैक कुर्ता पहना है जो एकदम दिवाली की वाइब दे रहा है. इसके साथ उन्होंने एमराल्ड ग्रीन रिंग पहनी है जो काफी खिल रही है. पोस्ट के साथ करण ने कैप्शन लिखा, 'दिवाली की रातें, इतनी मुलाकातें, इतनी सारी बातें, भीड़ में फिर भी तन्हाई, सिंगल स्टेटस से कब होगी जुदाई?' करण के इस पोस्ट से चलता है कि वे अपनी लाइफ में एक पार्टनर की ख्वाहिश रखते हैं.
50 की उम्र में भी सिंगल हैं करण जौहर
करण जौहर इस साल 25 मई को 52 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी तक करण सिंगल ही हैं, उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन वो सरोगेसी के माध्यम से 2017 में 2 बच्चों के पिता बने. उन्होने अपने बच्चो के नाम अपना माता-पिता के नाम पर रखा. यश और रूही. इसी बीच करण जौहर के जेंडर को लेकर अक्सर लोग बाते करते हैं इस बारे में करण ने कहा था सभी को पता है कि मैं क्या हूं तो मुझे हर बार इस पर सफाई देने की जरुरत नहीं.
करण का वर्कफ्रंट
करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो करण की पिछली रिलीज जिगरा थी जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया था. इसमें आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया था और इसे वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली और इस पर झूठे बॉक्स ऑफिस आंकड़े दिखाने का आरोप भी लगा. इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना ने स्क्रीन शेयर की दोनों इस फिल्म में भाई बहन बने हैं. आलिया अपने भाई को जेल से छुड़ाने की पुरजोर कोशिश करती हैं और किसी भी हद तक जा सकती हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इसका सामना राजकुमार राव और तृप्ति डीमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से हुआ. करण की अपकमिंग फिल्मों में धड़क 2, द बुल, तख्त और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है.