हैदराबाद: सूर्या और बॉबी देओल स्टारर एपिक ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' को बॉक्स ऑफिस पर लेकर जो कयास लगाए गये थे, वो फेल साबित हो रहे हैं. कंगुवा के प्रोड्यूसर ने दावा किया था कि फिल्म वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन कंगुवा अपना पहला हफ्ता पूरा करने से पहले ही धीमी हो जाती जा रही है. इन 6 दिनों में कंगुवा का भारत में 100 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं हुआ है और वहीं, कंगुवा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वो भी कुछ खास नहीं हो पाया है. आइए जानते हैं, कंगुवा ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये का कारोबार किया और साथ ही जानेंगे कि फिल्म ने देश और विदेश में अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
कंगुवा की छठे दिन की कमाई
कंगुवा ने भारत में 24 करोड़ रुपये से खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन कमाई में आधे से ज्यादा गिरावट आई और फिल्म ने महज 9.5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, तीसरे कमाई में थोड़ा उछाल आया और फिल्म ने 9.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, चौथे दिन रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये कमा लिए. इसके बाद पहले सोमवार यानि पांचवें दिन फिल्म की कमाई तीन गुना नीचे गिरी और फिल्म ने बस 3.15 करोड़ रुपे बटोरे. वहीं, छठे दिन का कलेक्शन भी 3.15 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 59.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो गया है.
वहीं, 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म कंगुवा को सिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सूर्या दो रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, फिल्म में बॉबी देओल विलेन बने हैं और दिशा पटानी लीड एक्ट्रेस हैं. कंगुवा को स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन ने प्रोड्यूस किया है.