राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

भाजपा की सांसद बनीं इंदिरा गांधी, 'इमरजेंसी' को लेकर बड़ा अपडेट - Emergency Film - EMERGENCY FILM

Kangna Ranaut Hindi Movie, भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत फिर से सुर्खियों में हैं. उनके इंदिरा गांधी से जुड़े लुक की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. कंगना जल्द इंदिरा गांधी की हेयर स्टाइल और लिबास को धारण किए हुए बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. वे शेक्सपियर के मैकबेथ से प्रेरित 'इमरजेंसी' में अभिनय कर रही हैं, जिसकी रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आया है.

इमरजेंसी फिल्म ने जारी की रिलीज डेट
इमरजेंसी फिल्म ने जारी की रिलीज डेट (Photo @manikarnikafilms)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 3:45 PM IST

जयपुर. देश में आपातकाल की बरसी को बीते दिनों मनाया गया है, लेकिन इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान देश में लागू हुई इमरजेंसी फिलहाल सुर्खियों में बरकरार दिख रही है. इस बार इमरजेंसी की चर्चा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर है. कंगना ने इस बार काम चुनाव हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से जीता है, यही कारण है कि बीते दिनों उन्होंने अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को स्थगित करने की घोषणा की थी. अब इस फिल्म को लेकर बाद अपडेट सामने आया है.

यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होगी. जाहिर है कि बहुप्रतीक्षित पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी की रिलीज को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं. 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम भूमिकाओं में हैं. जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स की निर्मित इमरजेंसी का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखी है.

मणिकर्णिका फिल्म ने जारी की रिलीज डेट :'इमरजेंसी' भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरणों में से एक मेगा-बजट फिल्म है. कहानी के केंद्र में अब तक के सबसे सनसनीखेज नेताओं में से एक, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी पर आधारित होने का दावा किया गया है. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स ने 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें- WATCH: चेहरे पर बड़ी मुस्कान, हाथों में हाथ, नए संसद भवन में एक साथ दिखे कंगना और चिराग - Kangana Ranaut Chirag Paswan

कंगना ने कहा बेसब्री से इंतजार :राजनीतिक पारी की शुरुआत के बाद आने वाली पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, "मैं विलियम शेक्सपियर के मैकबेथ से बहुत प्रेरित हूं, इमरजेंसी का सार वह विनाश है, जो तब होता है, जब महत्वाकांक्षा नैतिक बाधाओं से अनियंत्रित हो जाती है, यह निसंदेह भारतीय लोकतंत्र का सबसे सनसनीखेज अध्याय है और मैं 6 सितंबर 2024 को दुनिया भर में इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं." बता दें कि कंगना रनौत अपनी चार फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details