मुंबई:अगर खबरों की मानें तो कंगना रनौत अपना मुंबई वाला घर बेचने जा रही हैं. बता दें कि कंगना का बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक घर है. इस प्रॉपर्टी में उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस भी है. अपने राजनीतिक करियर के चलते कंगना अपना अधिकतर समय नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिता रही हैं, लेकिन अफवाहें उड़ी हैं कि कंगना अपना बांद्रा वाला बंगला 40 करोड़ रुपये में बेच रही हैं.
अपना घर बेच रही हैं कंगना रनौत!
यह अटकलें तब सामने आईं जब एक यूट्यूब पेज के एक वीडियो में दावा किया गया कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस सेलिंग के लिए है. हालांकि प्रोडक्शन हाउस और मालिक का नाम सामने नहीं आया, लेकिन वीडियो में इस्तेमाल की गई तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंगना का ऑफिस है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि यह कंगना का घर है जिसे वह बेचने जा रही हैं. वीडियो में जो डिटेल बताई गई हैं उससे पता चलता है कि प्लॉट 285 स्क्वेयर मीटर है वहीं कंस्ट्रक्शन एरिया 3042 स्क्वेयर फीट है. घर में 500 स्क्वेयर फीट की पार्किंग भी है और दो मंजिलें हैं जिसकी कीमत 40 करोड़ रूपये बताई जा रही है.