मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कहा जाता है क्योंकि वे अक्सर अपनी बातों और विचारों को सामने रखने में पीछे नहीं हटतींं. इसी के चलते कंगना के राजनीति में आने की भी चर्चा थी जो अब सच हो गई है. दरअसल हाल ही में कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की टिकट मिल गई है. तो आने वाले लोकसभा चुनावों में कंगना बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि चुनाव होने में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन उसके पहले ही कंगना लाइम लाइट में छा गई हैं, दरअसल उन्होंने हाल ही में कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत के किए गए ट्वीट का जवाब दिया.
कंगना ने सुप्रिया के ट्वीट का दिया जवाब
उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ' प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का रोल प्ले किया है. 'क्वीन' में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक अट्रैक्टिव जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक. हमें अपनी बेटियों को फालतू की धारणाओं से दूर रखना चाहिए. हमें उनकी फिजिकल अपीयरेंस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जिंदगी की समस्याओं को चुनौती देने वाली सेक्स वर्कर को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए... हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है...