'पेड़ों का प्यार मां के लाड जैसा', कंगना रनौत ने आंगन में लगाया ये खास पौधा, बोलीं- ये उनकी तरह बसंत में खूबसूरत... - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वे प्लांटेशन करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ये प्लांटेशन अपनी मां को समर्पित किया और लिखा कि पेड़ों का प्यार मां के प्यार की तरह होता है.
मुंबई: एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत अपने फैंस के साथ डे टू डे लाइफ की हर अपडेट शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनका कंटेंट काफी पसंद किया जाता है. अब हाल ही में कंगना ने प्लांटेशन किया और उसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. जिसमें वे कनेर का पौधा प्लांट कर रही हैं और उसे पानी दे रही हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने कनेर के पौधे को मां के जैसा बताया.
कंगना ने मां के लिए किया प्लांटेशन
कंगना रनौत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें वे प्लांटेशन कर रही हैं, तस्वीरों में वे कनेर का पौधा लगा रही हैं. उन्होंने कनेर लगाते हुए अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, वैसे तो पेड़ लगाना मेरा पसंदीदा काम हैं क्योंकि पेड़ों के सिवा दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो आपको बिना किसी फायदे के सिर्फ देता है और बदले में आपसे कुछ नहीं चाहता. जीतेजी फूल, फल, छाया, साँस, बारिश बनकर और मरने के बाद आप के लिये इंधन बनकर. पेड़ों का प्यार मां के प्यार जैसा निस्वार्थ होता है. तो एक पेड़ मां की लिये भी. ये कनेर का पेड़ बसंत में गुलाबी फूलों से भर जाता है, मां की तरह सुंदर और मनमोहक लगेगा. इसका नाम मां के नाम पर आशा कनेर रखा.
कंगना ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. वे विक्रमादित्य सिंह के सामने खड़ी हुई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में दिखाई देंगी. जो पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन कंगना रनौत के चुनावों में बिजी होने के चलते उन्होंने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. इमरजेंसी अब 6 सितंबर को रिलीज होगी.