हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' का बीती 25 जून को धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'इंडियन 2' के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर कमल हासन और फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर मौजूद थे. 'इंडियन 2' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर कमल हासन और शंकर ने अपने फिल्म एक्सपीरियंस शेयर किए. इस दौरान कमल हासन ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी याद किया. बता दें, कमल हासन और शाहरुख खान ने फिल्म 'हे राम' में साथ में काम किया था.
कमल हासन ने जीता शाहरुख खान के फैंस का दिल
कमल हासन ने अपने दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में बेहिचक काफी बातें बोलीं, जो शाहरुख के फैंस को पसंद आएंगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'इंडियन 2' के ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे पूछा गया कि पहले के मुकाबले शाहरुख खान में अब कोई बदलाव दिखता है? तो इस पर कमल हासन ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं मिस्टर शाहरुख खान की ओर से कहना चाहता हूं, क्योंकि मैं उन्हें जानता हूं और वो मुझे ऐसा करने देंगे, जब हमने साथ में काम किया था, तो हम सब आमजन थे, हम दोस्त हैं, सच तो यह है कि शाहरुख साब ने हे राम के लिए कोई फीस नहीं ली थी, आपको और क्या चाहिए? इसके बाद इवेंट में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया था.
कमल हासन ने आगे कहा, ये कोई सुपरस्टार नहीं कर सकता, ऐसा एक फैन, आर्ट को समझने वाला इंसान और एक अच्छा एक्टर ही कर सकता है, मैं हमेशा से उनका शुक्रगुजार रहूंगा'.
कब रिलीज होगी इंडियन 2?