मुंबई: 'कल्कि 2989 AD' को रिलीज हुए 25 दिन बीत चुके हैं. बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म ने राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. पिछले तीन दिनों में फिल्म ने 17.4 करोड़ की कमाई की, जिससे 25 दिनों में कुल कलेक्शन भारत में 600 करोड़ रुपये को पार कर गया. हालांकि, इसके हिंदी वर्जन ने चार हफ्तों में 275.9 करोड़ रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे प्रभास स्टारर यह फिल्म हिंदी मार्केट में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इतने टाइम में आरआरआर ने 272 करोड़ रुपये कमाए थे.
जवान को बीट करने में इतनी दूर है फिल्म
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब भारत में 618.85 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और इसका लक्ष्य 'जवान' से आगे निकलने का है, जिसने 640.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जब यह शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ देगी, तो 'कल्कि 2898 एडी' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि 'कल्कि 2898 एडी' के लिए हिंदी में कोई और रिकॉर्ड बनाना पॉसिबल नहीं है क्योंकि टॉप पर 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' हैं. इनके लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर पाने की उम्मीद फिलहाल नहीं है.