दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' आधे से ज्यादा तैयार, अब बस रिलीज डेट का होना है एलान - Kalki 2898 AD Part 2 shoot - KALKI 2898 AD PART 2 SHOOT

Kalki 2898 AD Part 2 : कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है और दूसरी तरफ कल्कि 2898 पार्ट 2 को लेकर धमाकेदार खबर आई है. कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 आधे से ज्यादा तैयार हो चुकी है.

Kalki 2898 AD Part 2
'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' (IMAGE- SAREGAMA)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 2:42 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की फिल्म कल्कि 2898 एडी इस वक्त वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. बीती 27 जून को रिलीज हुई बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी अपने दो दिनों के कलेक्शन में 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. दर्शकों के साथ-साथ फिल्म आलोचकों को भी कल्कि 2898 एडी बहुत पसंद आ रही है. वहीं, कई सेलेब्स ने भी कल्कि 2898 एडी देखने के बाद इसे सिनेमा का अलग ही लेवल बताया है. वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कल्कि 2898 एडी देखने के बाद कहा है कि उन्हें फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है. अब कल्कि 2898 एडी के पार्ट 2 पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तय है कि फिल्म कल्कि 2898 एडी का दूसरा पार्ट आएगा. वहीं, थलाइवा रजनीकांत भी फिल्म कल्कि 2898 एडी की तारीफ में बोल चुके हैं कि उन्हें कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.

रिपोर्ट्स की मानें तो, कल्कि 2898 एडी के प्रोड्यूसर अश्वनी दत्त फिल्म के पार्ट 2 पर अपडेट देते हुए कहा, 'कमल हासन को कल्कि 2898 एडी की कहानी सुनाने के दौरान नाग अश्विन ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला लिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 का 60 फीसदी शूट पूरा हो चुका है और वीएफएक्स का काम चल रहा है.

वहीं, कहा जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 की रिलीज डेट का एलान भी बहुत जल्द किया जा सकता है. इधर कल्कि 2898 एडी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह 300 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details