हैदराबाद: रिबेल स्टार प्रभास की फ्यूचरिस्टिक साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म को 8 दिन बाद रिलीज किया जाना है. मेकर्स ने अब प्रमोशन के लिए कमर कस ली है. आज, 19 जून को मुंबई में प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया जाएगा. प्री-रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म के काउंटडाउन पोस्टर जारी किया है, जिसमें अब तक की अनदेखी कास्ट दिखाई दे रही है.
बुधवार, 19 जून को 'कल्कि 2898 एडी' मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के काउंटडाउन पोस्टर के साथ नए किरदार से रूबरू कराया है. उन्होंने मशहूर भरतनाट्यम डांसर-एक्ट्रेस शोभना का लुक जारी किया है, जो इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका 'मरियम' में नजर आएंगी. जारी किए पोस्टर पर लिखा है, 'उसके पूर्वजों ने भी उसी तरह इंतजार किया, जैसे उसने. 'कल्कि 2898 एडी' में 8 दिन बाकी हैं'.