दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' की हिंदी दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू, टिकट सेल में अबतक 6 करोड़ का आंकड़ा पार - Kalki 2898 AD Hindi Advance Booking - KALKI 2898 AD HINDI ADVANCE BOOKING

Kalki 2898 AD Hindi Advance Booking open : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी की हिंदी में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है

Kalki 2898 AD Hindi Advance Booking
कल्कि 2898 एडी की हिंदी में एडवांस बुकिंग (INSTAGRAM- vyjayanthimovies)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 12:02 PM IST

हैदराबाद : प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और आज 24 जून को कल्कि 2898 एडी की हिंदी की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. वहीं, हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में कल्कि 2898 एडी ने डे 1 को अभी तक 6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

बीती 23 जून को कल्कि 2898 एडी की तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. वहीं, मेकर्स ने आज कल्कि 2898 एडी की हिंदी के लिए टिकट विंडो खोल दिए हैं. मेकर्स ने हिंदी में टिकट बुक करने का एक लिंक भी शेयर किया है. फिल्म आगामी 27 जून को रिलीज होने जा रही है.

बता दें, कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग ओपन होने के एक घंटे के अंदर 36 हजार टिकट्स सेल हुए थे. वहीं, तेलंगाना में एक के बाद एक टिकट धड़ल्ले से बिक रही हैं. निजाम में फैंस के बीच प्रभास का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है.

वहीं, कल्कि 2898 एडी ने 9 दिनों के अंदर यूएस में प्री-सेल्स में 2.7 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. वहीं, कल्कि 2898 एडी इंडियन सिनेमा के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जो 210 आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म 3डी स्क्रीन पर भी रिलीज होगी.

फिल्म ट्रेन एनालिस्ट सैकनिल्क के अनुसार

पहले दिन

तेलुगू (2डी)- 580 शोज, 66571 टिकट सेल, कमाई 1,97,83,271.64

तमिल 2डी - 38 शोज, 374 टिकट सेल, कमाई 90,790

तमिल 3डी- 185 शोज, 1973 टिकट सेल, कमाई 3,18,065

हिंदी 2 डी- 144 शोज, 982 टिकट, कमाई 2,01,870

हिंदी 3 डी- 1102 शोज- 4957 टिक सेल- कमाई 1,56,7370

हिंदी आईमैक्स 3डी- 35 शोज, 568 टिकट सेल, कमाई 3,05, 325

तेलुगू आईमैक्स 3डी- 3 शोज, 173 टिकट सेल, कमाई 73,950

कन्नड़ 2 डी- 28 शोज, 24 टिकट सेल, कमाई 5,650

मलयालम 2डी- 1 शो, 1 टिकट और कमाई 300

वहीं, पूरे भारत में कल्कि 2898 एडी ने 2,00,000 लाख टिकट सेल कर 6 करोड़ से ज्यादा का कमाई लिए हैं.

ये भी पढ़ें :

ओवरसीज में भारत की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनेगी 'कल्कि 2898 एडी', प्री-सेल्स में की छप्पर फाड़ कमाई - Kalki 2898 AD

'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने 'कल्कि 2898 एडी' की तारीफों के बांधे पुल, बोले- फर्स्ट डे फस्ट शो... - Rajamouli Praises Kalki 2898 AD


ABOUT THE AUTHOR

...view details