हैदराबाद :कल्कि 2898 एडी का बजट प्रभास की महा-फ्लॉप फिल्म आदिपुरुष से 100 करोड़ रुपये कम है. कल्कि 2898 एडी 600 करोड़ में बनकर तैयार हुई है, लेकिन कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष जैसा हाल नहीं होगा. कल्कि 2898 एडी आज 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अब तक 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इस बीच कल्कि 2898 एडी के स्टार कास्ट की फीस का खुलासा भी हो गया है.
प्रभास
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की एक फिल्म की फीस 150 करोड़ पहुंच चुकी है, लेकिन आदिपुरुष पिटने के बाद एक्टर ने कल्कि 2898 एडी के लिए बतौर फीस 80 करोड़ रुपये लिए हैं.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म कल्कि 2898 एडी में सुमति नाम का अहम किरदार कर रही हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस ने 20 करोड़ रुपये लिए हैं.
कमल हासन
कल्कि 2898 एडी के विलेन कमल हासन ने फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये फीस ली है. फिल्म में कमल हासन काली नामक खलनायक की भूमिका में हैं.
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी में एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. कल्कि 2898 एडी में बिग बी अश्वत्थामा का रोल प्ले कर रहे हैं. बिग बी को भी बतौर फीस 20 करोड़ रुपये मिले हैं.