हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी का क्रेज ना सिर्फ सेलेब्स और प्रभास के फैंस के बीच है, बल्कि स्टार किड्स भी इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स की ओर दौड़ रहे हैं. वहीं, साउथ सिनेमा के पावर स्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे अकीरा नंदन भी फिल्म कल्कि 2898 एडी का मॉर्निंग शो देखने पहुंचे हैं. आज 27 जून को प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी, विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान जैसे सितारों से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है.
वहीं, बात करें पवन कल्याण के बेटे अकीरा नंदन की तो उन्हें कल्कि 2898एडी के मॉर्निंग शो पर प्रभास के कैरेक्टर भैरवा वाली टी-शर्ट पहने देखा जा रहा है. अकीरा की टी-शर्ट पर फिल्म कल्कि 2898एडी का नाम भी है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अकीरा पैप्स से बचने के लिए तेजी से भाग रहे हैं.
वहीं, अकीरा के साथ-साथ दुनियाभर में प्रभास के फैंस फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. अमेरिका से लेकर यूके और एम्स्टर्डम से हैदराबाद तक सोशल मीडिया पर फिल्म कल्कि 2898 एडी के शोज से कई वीडियो आ रहे हैं, जिसमें प्रभास के फैंस थिएटर के बाहर और अंदर यहां तक कि सिटी में खूब जश्न मनाते दिख रहे हैं.
कल्कि 2898 एडी प्रभास के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं लग रही है. गौरतलब है कि प्रभास फिल्म कल्कि 2898 एडी की ओपनिंग डे की कमाई से बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.