दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कहो ना...प्यार है' बर्थडे से पहले ऋतिक रोशन का फैंस को बड़ा तोहफा, 25 साल बाद री-रिलीज हो रही मास्टरपीस फिल्म - KAHO NAA PYAAR HAI RE RELEASE

ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' 25 साल बाद थिएटर में री-रिलीज होने जा रही है.

Kaho Naa Pyaar Hai
कहो ना प्यार है (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 7, 2025, 4:44 PM IST

मुंबई: ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 51 बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. उसके पहले ही उन्होंने अपना फैंस को ऐसा सरप्राइज दिया है जिससे उनके फैंस का दिल खुश हो गया. ऋतिक ने हाल ही में अनाउंस किया कि उनकी आईकॉनिक फिल्म कहो ना प्यार है थिएटर्स में री-रिलीज होने जा रही है.

कब री-रिलीज होगी फिल्म

ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की आईकॉनिक फिल्म कहो ना प्यार है उनके बर्थडे पर यानि 10 जनवरी को थिएटर्स में री- रिलीज होने जा रही है. ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की झलक शेयर करते हुए लिखा, 'हम कहो ना प्यार है कि री लॉन्चिंग करने जा रहे हैं'. बता दें कहो ना प्यार है 14 जनवरी 2000 में रिलीज हुई थी इसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. रोहित और सोनिया की इस लव स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया था और वे फिर थिएटर्स में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.

ऋतिक रोशन ने शेयर की ये स्टोरी (Instagram)

फैंस हुए खुश

फिल्म की री-रिलीज को लेकर ऋतिर और अमीषा के फैंस काफी खुश हैं. वहीं ऋतिक रोशन भी अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने जा रहे हैं. इसे लेकर फैंस के बीच काफी दुगनी एक्साइटमेंट हो गई है क्योंकि वे ऋतिक के साथ बैठकर उनकी फिल्म देखने वाले हैं. यह फिल्म 10 जनवरी से पीवीआर आईनॉक्स में स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध होगी.

ऋतिक ने शेयर किया एक्साइटमेंट

फिल्म की री-रिलीज के बारे में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी का प्यार मुझे तक पूछ गया है, फिल्म इडस्ट्री में मेरे 25 साल इतने शानदार बनाने के लिए धन्यवाद. कहो ना...प्यार है के प्रीमियर का आयोजन करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, 9 जनवरी को आप सभी से मिलूंगा!'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details