हैदराबाद :टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी और 'सालार' के डायरेक्टर प्रशांत नील कर्नाटक के मूदगल्लू स्थित केश्वनाथश्वेर मंदिर के दर्शन किए हैं. कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों स्टार को इस मंदिर में दर्शन करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर दोनों ही स्टार्स के फैंस खूब खुश हो रहे हैं. वीडियो में तीनों ही स्टार्स को अपनी-अपनी फैमिली के साथ मंदिर में दर्शन करते देखा जा रहा है.
बता दें, जूनियर एंटीआर हाल ही में एक स्पेशल इवेंट के लिए मैंगलोर पहुंचे थे. यहां वह अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रनिति और मां शालिनी नंदमुरी के साथ दिख रहे हैं. वहीं, ऋषभ शेट्टी ने खुद जूनियर एनटीआर और उनकी फैमिली को रिसीव किया था. कांतारा स्टार ने आरआरआर स्टार का खुद शानदार तरीके से अपने स्टेट में स्वागत किया था. वहीं, स्टार्स को एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया था, जिसमें जूनियर एनटीआर और चित्रा को गले लगते देखा जा रहा था. वहीं, ऋषभ ने जूनियर एनटीआर की मां के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. एयरपोर्ट से आया यह खूबसूत वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.