दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'देवरा पार्ट 1' को अपार प्यार देने के लिए Jr NTR ने फैंस और दर्शकों का जताया आभार, शेयर किया थैंक्स नोट - JR NTR ON DEVARA

'देवरा' को अपना प्यार देने के लिए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने फैंस-दर्शकों का आभार जताया है. उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है.

Jr NTR
जूनियर एनटीआर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 15, 2024, 5:30 PM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी नई फिल्म 'देवरा पार्ट 1' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. कोराटाला शिवा की निर्देशित फिल्म ने पिछले महीने अपनी रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म की शानदार सफलता के लिए जूनियर एनटीआर ने एक नोट साझा किया जिसमें उन्होंने इस एक्शन ड्रामा को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिए उनका धन्यवाद किया.

आज, 15 अक्टूबर को जूनियर एनटीआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर देवरा की टीम, फैंस और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए एक नोट साझा किया है. इस लंबे नोट में उन्होंने फिल्म और दर्शकों से मिले प्यार के बारे में बात की है. उन्होंने नोट में लिखा है, 'देवरा पार्ट 1 को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए मेरा दिल भर आया है. यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है. दुनिया भर से मिल रहे प्यार को देखकर यह और भी खास हो गई है. सबसे पहले मैं अपने साथी कलाकारों, सैफ सर, जाह्नवी, प्रकाश राज गारू, श्रीकांत गारू और अन्य सभी एक्टर्स को थैंक्यू बोलना चाहता हूं, जिन्होंने अपने किरदारों में इतनी कुशलता से जान डाली और हमारी कहानी को पंख दिए.'

डायरेक्टर और क्रू का शुक्रियाअदा करते हुए लिखा, 'इस दुनिया और इस कहानी को बनाने के लिए मेरे कैप्टन कोराताला शिवा को बहुत-बहुत धन्यवाद. उनके नेतृत्व ने इस शानदार विजन को वास्तविकता बनाने के हर कदम पर हमें गाइड किया. अनिरुद्ध, मैं क्या कह सकता हूं? पूरी दुनिया इस बात की चर्चा कर रही है कि उन्होंने फिल्म के लिए क्या किया है. रत्नावेलु सर ने हर फ्रेम को शानदार बनाया. बेहतरीन प्रोडक्शन डिजाइन के लिए साबू सर, वीएफएक्स के लिए युगंधर गारू और एडिट के लिए श्रीकर प्रसाद गारू और उत्पाद को बेहतरीन तरीके से आकार देने के लिए सभी टेक्निशियंस को थैंक्यू'.

फैंस के आभार जताते हुए जूनियर एनटीआर ने लिखा है, 'मेरे फैंस जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं और मुझे वह एनर्जी देते रहते हैं, मैं सच में खुद को खुशनसीब समझता हूं. आपका अटूट समर्थन ही वह कारण है जिसके कारण मैं यहां तक पहुंचा हूं. आपके हर प्यार भरे उत्साह और प्रोत्साहन के शब्दों को अपने दिल में रखता हूं. यह आपका मुझ पर विश्वास है जो मुझे शक्ति देती है, और इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा. आप ही कारण हैं कि मेरी ये जर्नी सफल रही है. मैं आपके लिए अपना बेस्ट देने का वादा करता हूं. इसे अपने कंधों पर उठाने और 'देवरा पार्ट 1' को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए थैंक्यू'.

बता दें, देवरा ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details