हैदराबाद: हॉलीवुड फिल्मों के शौकिन के लिए एक बार फिर 'जोकर' हाजिर है. अमेरिकन म्यूजिकल साइकोलॉजिल थ्रिलर फिल्म 'जोकर' का सीक्वल 'जोकर 2' लंबे अरसे बाद आखिरकार 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो गया. 'जोकर 2' ने अपनी रिलीज का पहला दिन पूरा कर लिया है. डीसी के कॉमिक कैरेक्टर पर बेस्ड 'जोकर 2' ने भारत में 5 करोड़ रुपये से खाता खोला है. जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा स्टारर फिल्म को लेकर भारत में तगड़ा क्रेज है और इसलिए 'जोकर 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है.
गौरतलब है कि आज से 5 साल पहले रिलीज हुई जोकर ने भारत में 5.15 करोड़ रुपये से खाता खोला था. इस बीच हम आपको बता रहें डायरेक्टर टॉड फिलिप्स की फिल्म 'जोकर 2' के कुछ दिलचस्प फेक्ट्स के बारे में.
फिल्म के नाम का अर्थ भी इसकी कहानी से जूड़ा है. फिल्म 'जोकर 2' का पूरा नाम Jokar: Folie A Deux है, Folie A Deux शब्द एक मेडिकल टर्म है, जिसका सीधा सा अर्थ है, दो या दो से ज्यादा लोगों को एक ही मानसिक बीमारी होना. ऐसे में आर्थर फ्लेक यानि 'जोकर' और उसकी गर्लफ्रेंड हार्ले क्विन (लेडी गागा) को यह बीमारी है. प्यार की संगीतभरी दुनिया में खोए हुए यह दोनों दुनिया में मिलकर तबाही मचा रहे हैं.
वॉर्नर ब्रोदर्स प्रोडक्शंस हाउस ने जोकर की अपार सफलता को देखते हुए 'जोकर 2' का सीक्वल बनाने का फैसला लिया था. साल 2019 में 'जोकर' रिलीज हुई थी. इसके तीन साल बाद साल 2022 में 'जोकर 2' पर काम शुरू हुआ था. दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक फोटोग्राफी का काम चला था. फिल्म के सीक्वल के देर होने का कारण कोविड 19 भी रहा.
स्टार कास्ट की बात करें फिल्म में कुछ नए चेहरों को एंट्री हुई है, जिसमें लेडी गागा, ब्रेंडन ग्लीसन और कैथरीन कीनर का नाम शामिल है. वहीं, फीनिक्स के साथ-साथ जैजी बीट्स 'जोकर' का हिस्सा रहे हैं. बता दें, लेडी गागा से पहले जोकर में हार्ले क्विन का किरदार एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी ने प्ले किया था. दुनियाभर के दर्शकों ने मार्गोट के काम को खूब सराहा था.