दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जोकर 2' का देखने बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें फिल्म के इन दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में - Joker Folie a Deux Facts - JOKER FOLIE A DEUX FACTS

Joker: Folie a Deux Facts : जोकर 2 भारत में रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने पहले ही दिन 5 करोड़ रुपये से खाता खोला है. फिल्म जोकर 2 देखने का प्लान बना रहें तो फिल्म के बारे में यह कुछ रोचक जानकारी आपकी एक्साइटमेंट को डबल कर सकती है.

Joker: Folie a Deux intersting facts
'जोकर 2' (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 3, 2024, 3:50 PM IST

हैदराबाद: हॉलीवुड फिल्मों के शौकिन के लिए एक बार फिर 'जोकर' हाजिर है. अमेरिकन म्यूजिकल साइकोलॉजिल थ्रिलर फिल्म 'जोकर' का सीक्वल 'जोकर 2' लंबे अरसे बाद आखिरकार 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो गया. 'जोकर 2' ने अपनी रिलीज का पहला दिन पूरा कर लिया है. डीसी के कॉमिक कैरेक्टर पर बेस्ड 'जोकर 2' ने भारत में 5 करोड़ रुपये से खाता खोला है. जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा स्टारर फिल्म को लेकर भारत में तगड़ा क्रेज है और इसलिए 'जोकर 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है.

गौरतलब है कि आज से 5 साल पहले रिलीज हुई जोकर ने भारत में 5.15 करोड़ रुपये से खाता खोला था. इस बीच हम आपको बता रहें डायरेक्टर टॉड फिलिप्स की फिल्म 'जोकर 2' के कुछ दिलचस्प फेक्ट्स के बारे में.

फिल्म के नाम का अर्थ भी इसकी कहानी से जूड़ा है. फिल्म 'जोकर 2' का पूरा नाम Jokar: Folie A Deux है, Folie A Deux शब्द एक मेडिकल टर्म है, जिसका सीधा सा अर्थ है, दो या दो से ज्यादा लोगों को एक ही मानसिक बीमारी होना. ऐसे में आर्थर फ्लेक यानि 'जोकर' और उसकी गर्लफ्रेंड हार्ले क्विन (लेडी गागा) को यह बीमारी है. प्यार की संगीतभरी दुनिया में खोए हुए यह दोनों दुनिया में मिलकर तबाही मचा रहे हैं.

वॉर्नर ब्रोदर्स प्रोडक्शंस हाउस ने जोकर की अपार सफलता को देखते हुए 'जोकर 2' का सीक्वल बनाने का फैसला लिया था. साल 2019 में 'जोकर' रिलीज हुई थी. इसके तीन साल बाद साल 2022 में 'जोकर 2' पर काम शुरू हुआ था. दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक फोटोग्राफी का काम चला था. फिल्म के सीक्वल के देर होने का कारण कोविड 19 भी रहा.

स्टार कास्ट की बात करें फिल्म में कुछ नए चेहरों को एंट्री हुई है, जिसमें लेडी गागा, ब्रेंडन ग्लीसन और कैथरीन कीनर का नाम शामिल है. वहीं, फीनिक्स के साथ-साथ जैजी बीट्स 'जोकर' का हिस्सा रहे हैं. बता दें, लेडी गागा से पहले जोकर में हार्ले क्विन का किरदार एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी ने प्ले किया था. दुनियाभर के दर्शकों ने मार्गोट के काम को खूब सराहा था.

साउंडट्रेक- जोकर 2 म्यूजिकल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, कई हिट सॉन्ग के कवर सॉन्ग का इसमें इस्तेमाल किया गया है. फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हिल्डुर गुअनादोतिर हैं. वहीं, फिल्म जोकर 2 में आर्थर फ्लैक (जोकर) थेरेपिस्ट हार्ले क्विन के प्यार में खो जाता है और फिर यह संगीतमय सपनों की दुनिया में खो जाते हैं.

'जोकर 2' का 81वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 4 सितंबर 2024 को प्रीमियर हुआ था और फिल्म 4 अक्टूबर 2024 को यूएस में रिलीज होने जा रही है.

'जोकर' में शानदार काम के लिए एक्टर फीनिक्स को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड (2019) मिला था. जानकर हैरानी होगी कि जोकर ऑस्कर में 11 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी. फिल्म जोकर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. बता दें, एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार, जोकर ने भारत में 68 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

अब देखना होगा कि जोकर 2 में भारत में कितने करोड़ का कारोबार करती है. क्योंकि अगले हफ्ते इंडियन सिनेमा से रनजीकांत की वेट्टैयन, आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की रॉम-कॉम फिल्म विक्की विद्या को वो वाला वीडियो रिलीज होने जा रही है. फिलहाल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 राज कर रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details