'कुछ भी...' जाह्नवी कपूर ने शिखर पहाडिया संग तिरुपति में शादी पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच - Janhvi Kapoor wedding Rumour - JANHVI KAPOOR WEDDING RUMOUR
Janhvi Kapoor on Wedding Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिलहाल शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं और अक्सर उनके साथ तिरूपति बालाजी मंदिर जाती हैं. लेकिन यहां उन्होंने शादी के बंधन में बंधने की हालिया अफवाहों पर रिएक्ट किया है.
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेसजाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करती हैं. भले ही शिखर पहाड़िया के साथ उनके रिश्ते ने मीडिया का ध्यान खींचा है, लेकिन एक्ट्रेस इस बारे में कोई बात नहीं करती हैं. इसलिए जब सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली की जाह्नवी शिखर के साथ तिरूपति मंदिर में शिखर पहाड़िया संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. तब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया और अफवाह फैलाने वालों का मुंह बंद किया.
जाह्नवी ने किया अफवाहों पर रिएक्ट
एक पैपराजी पेज पर जाह्नवी और शिखर की फोटो के साथ कैप्शन लिखा गया, 'जाह्नवी के मैरिज प्लान, तिरुपति में गोल्डन साड़ी पहन कर शादी करना'. इस पर रिएक्ट करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'कुछ भी'. कई फैंस ने उनके इस रिएक्शन पर अपना रिएक्शन भी दिया और जाह्नवी की शादी की अफवाहों पर नाराजगी भी जताई. जाह्नवी ने अपने रिलेशन के बारे में तब खुलासा किया जब वह पिछले साल कॉफी विद करण के नये सीजन में दिखाई दीं. शो के दौरान करण ने जाह्नवी से उनकी स्पीड डायल लिस्ट में तीन लोगों के बारे में पूछा. जिसका उन्होंने जवाब दिया, 'पापा, खुशू, और शिख.." और फिर उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलती कर दी है.
शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. कथित तौर पर उन्होंने और जाह्नवी ने पहले डेट किया फिर बाद में वे अलग हो गए. लेकिन अब वह वापस आ गए हैं और उन्हें कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया. जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में दिखाई देंगी.