मुंबई:बॉलीवुड की 'मिली' जाह्नवी कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल करने जा रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी नई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से चर्चा से हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आएगी. जाह्नवी और राजकुमार राव फिल्म की प्रमोशन में जुट चुके हैं, क्योंकि फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. आज फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने मिस्टर एंड मिसेज माही के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. वहीं, जाह्नवी कपूर ने फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की प्रमोशन से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक वीडियो भी है.
'माही' संग खेलती दिखीं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने आज 11 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया है. इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, सैतमा मेरा माही है और आपका? इस कैप्शन के साथ जाह्नवी ने तीन रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. वहीं, इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर को जेबरा स्कर्ट और पर्पल टॉप में देखा जा रहा है और वह अपने 'माही' के साथ अठथखेलियां करती दिख रही हैं.