मुंबई: राधिका मर्चेंट जल्द ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. पिछले महीने ने ही अंबानी ने अनंत और राधिका के लिए प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया था, जो खूब सुर्खियां बंटोरी. अब राधिका की ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस तस्वीर को किसी और ने नहीं, बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने साझा किया है.
जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. आज, 15 अप्रैल को जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राधिका मर्चेंट की ब्राइडल शॉवर की अनसीन तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'प्रिंसेस डायरीज रॉयल स्लीपर पार्टी. सबसे खास दुल्हन के लिए'. इस पोस्ट पर जाह्नवी के सौतेले भाई-अर्जुन कपूर का रिएक्शन आया है. उन्होंने कमेंट कर फायर वाले इमोजीज के साथ 'पंछी' लिखा है.
बीते रविवार की आधी रात को एक्ट्रेस ने ब्राइडल शॉवर की अनसीन तस्वीरें पोस्ट की थी. राधिका ने जाह्नवी कपूर समेत अपने अन्य गर्ल गैंग को टैग करते हुए ब्राइडल शॉवर की एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'बेस्ट गर्ल को ब्लेस.' वहीं, जाह्नवी ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ एक और तस्वीर पोस्ट की है.