हैदराबाद: फिल्मों से पॉलिटिक्स में जाने वाले तमिल सुपरस्टार 'थलापति' विजय की आखिरी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ तब से दर्शक इसके टाइटल, फिल्म से विजय के फर्स्ट लुक और हर एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. विजय की आखिरी फिल्म 'थलापति 69' है जिसके टाइटल के लिए मेकर्स ने 26 जनवरी का दिन चुना था और वादे के मुताबिक आज रिपब्लिक डे पर मेकर्स ने फिल्म का टाइटल और विजय का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है.
'थलापति 69' का टाइटल आया सामने
केवीएन प्रोडक्शन ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजय की आखिरी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया और इसके साथ ही इसका टाइटल भी अनाउंस कर दिया है. इसका टाइटल है- 'जन नायगन'. पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हम उन्हें जन नायगन बुला सकते हैं, 'थलापति 69' का फर्स्ट लुक'. बता दें एक दिन पहले ही मेकर्स ने विजय की सभी फिल्मों का एक शानदार वीडियो बनाते हुए अनाउंस किया था कि 26 जनवरी को विजय की अपकमिंग फिल्म का टाइटल रिवील कर दिया जाएगा.
विजय की आखिरी है फिल्म जन नायगन