दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिर जलवा बिखरेंगी जैकलीन फर्नांडिस, एक्ट्रेस बोलीं- ये मेरे लिए सम्मानजनक - Jacqueline Fernandez at Cannes - JACQUELINE FERNANDEZ AT CANNES

Jacqueline Fernandez at Cannes Film Festival 2024 : जैकलीन फर्नांडिस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भाग लेने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने इस इवेंट में शामिल होने के लिए क्या कहा है..यहां जानिए.

Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez - Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 11:45 AM IST

Updated : May 16, 2024, 1:37 PM IST

मुंबई : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इंडियन सेलेब्स का जाना शुरू हो गया है. पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, शोभिता धुलिपाला , उर्वशी रौतेला और दीप्ति सधवानी के बाद अब खूबसूरत और बोल्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस कान्स फिल्म फेस्टिलवल 2024 में जा रही हैं. बीती 14 मई को शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 ने अपने दो दिन शानदार ढंग से पूरे कर लिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस भी इस इवेंट का हिस्सा बनने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक बड़ी कार कंपनी का यहां प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने कहा है, मैं एक बार फिर बीएमडब्ल्यू के सहयोग से रेड कार्पेट पर उतर रही हूं, इसके लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं, और मैं इंतजार नहीं कर सकती हूं, दक्षिण पूर्व एशियाई प्रवासी के तौर पर ग्लोबली प्रतिनिधित्व करना बेहद सम्मानजनक है.

बता दें, जैकलीन इससे पहले भी कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखा चुकी हूं. जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सोनू सूद की फिल्म फतेह में देखी जाएंगी.

कान्स 2024 में जलवा दिखा रहीं ये एक्ट्रेस

बता दें, फिलहाल कान्स 2024 में उर्वशी रौतेला और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस दीप्ति सधवानी और शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर अपना जलवा दिखा रही हैं और अब ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी और शोभिता धुलिपाला आज रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं.

Last Updated : May 16, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details