बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर जैकी भगनानी अपनी फिल्म 'F.A.L.T.U' यानि 'फकीरचंद और लकीरचंद ट्रस्ट यूनिवर्सिटी' के 13 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. जैकी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें पूरी कास्ट और क्रू ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. मस्ती, हंसी और दोस्ती के 13 अद्भुत वर्षों का जश्न, याद है जब हमने कहा था, 'जिंदगी से बड़ा स्कूल कोई नहीं है...और क्या स्कूल में हर सब्जेक्ट अवेलेबल है. खैर, हमने इसे खूब जीया! बड़े सपने देखने से लेकर जोर-जोर से हंसने तक, हर साल धमाकेदार रहा है. बिल्कुल फिल्म की तरह जब हमने कहा था, 'F.A.L.T.U है, लेकिन जिंदगी से प्यार है.
जैकी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'यहां कई बेहतरीन पल हैं. हर चीज फालतू से शुरू होती है. एक शब्द में, यह एक सपने के सच होने जैसा था. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट लिमिटेड के बैनर तले वाशु भगनानी द्वारा निर्मित इस फिल्म में जैकी भगनानी, पूजा गुप्ता, चंदन रॉय सान्याल, अंगद बेदी, रितेश देशमुख और अरशद वारसी ने खास रोल प्ले किया था. अकबर खान और दर्शन जरीवाला भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे.