हैदराबाद:शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार हैं और इनक फैंस का सपना इन तीनों को एक साथ एक ही फिल्म में देखन का है. अब आमिर खान ने फैंस को गुडन्यूज दी है. आमिर खान अपने फिल्मी करियर में सलमान खान के साथ तो फिल्म कर चुके हैं, लेकिन शाहरुख खान के साथ नहीं, वहीं, शाहरुख और सलमान खान ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. अब दर्शकों की नजर इन तीनों को एक ही फिल्म में देखने पर टिकी है. बता दें, हाल ही में आमिर खान रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे. यहां उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की थी. आमिर खान को एक ऐसी स्क्रिप्ट का इंतजार है, जो तीनों सुपरस्टार के स्टारडम को कायम रखे.
आमिर खान ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में कहा, आज से 6 महीने पहले मैं शाहरुख और सलमान साथ में थे और हमारे बीच इस तरह के प्रोजेक्ट को लेकर बात हुई थी, खुद मैंने इस की शुरुआत की और सलमान-शाहरुख से कहा कि अगर हम तीनों एक ही फिल्म में नजर नहीं आए तो यह बहुत दुखी करने का वाला पल होगा, मैं मानता हूं कि सलमान और शाहरुख खान को शायद मेरी बात समझ आ गई और कहा कि हम तीनों को साथ में फिल्म कर लेनी चाहिए, बस हमें एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंताजर है, हम सभी इसके लिए एक्साइटेड हैं.
बता दें, तीनों ही सुपरस्टार बॉलीवुड में अपना तीन दशक का सफर पूरा कर चुके हैं और बार-बार इनके साथ में काम करने की चर्चा होती रही है. इससे पहले आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी शाहरुख-सलमान खान के साथ फिल्म करने बात छेड़ी थी. बता दें, आमिर खान और सलमान खान को फिल्म अंदाज अपना-अपना में साथ में देखा गया था,. वहीं, शाहरुख-सलमान ने हम तुम्हारे हैं सनम, कुछ कुछ होता है, ट्यूबलाइट, जीरो, पठान और टाइगर 3 में साथ में काम किया है. वहीं, अब टाइगर वर्सेज पठान बनने जा रही है.