मुंबई : पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ अपने Dil-Luminati India Tour से इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं. दिलजीत भारत के कई शहरों में अपना कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए धड़ल्ले से टिकट सेल हो रही हैं. दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट का एक टिकट का दाम 25 हजार रुपये बताया जा रहा है. बीते दिन एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दिलजीत को उनके कॉन्सर्ट के ज्यादा दोने के चलते ट्रोल किया था. इधर, कॉन्सर्ट की धड़ल्ले से सेल हो रहीं टिकटों पर दिलजीत का रिेक्शन आया है.
बता दें, दिलजीत के कॉन्सर्ट की अब तक ढाई लाख टिकट सेल हो चुकी हैं, जो इंडिया में हुए सिंगिंग टूर के इतिहास में सबसे ज्यादा है. इस पर दिलजीत ने कहा है, मैं बहुत ही आभारी हूं, यह प्यार और एनर्जी, मेरे लिए बहुत मायने रखती है, मैं उन सभी फैंस का आभार जताता हूं, जिन्होंने कैसे ना कैसे मैनेज करके टिकट खरीदे' मेरा विश्वास करो, मैं ऐसी परफॉर्मेंस देने जा रहा हूं जो आजतक नहीं दी है.
पंजाबी स्टार ने आगे कहा, उन लोगों के लिए जो इसे मिस करेंगे, वो चिंता ना करें, बहुत जल्द आपको खुशखबरी मिलेगी, पंजाबी आ गए हो, मैं वादा करता हूं कि यह शानदार होगा, बस इंतजार कीजिए, आपसे जल्द मुलाकात होगी'.
बता दें, रिप्पल इफेक्ट्स स्टूडियोज और सारेगामा इंडिया ने इस Dil-Luminati India Tour का आयोजन किया है. रिप्पल इफेक्ट्स स्टूडियोज की सीईओ सोनाली सिंह ने कहा है, इंडियन म्यूजिशियन के लिए यह कॉन्सर्ट गेम चेंजर होने जा रहा है, लोगों से मिल रहा प्यार उम्मीदों से ज्यादा है. वहीं, सारेगामा इंडिया के डायरेक्टर विक्रम मेहरा ने कहा है, Dil-Luminati India Tour एक शानदार कॉन्सर्ट होने जा रहा है, वर्ल्डवाइड 35 शोज करने के बाद अब यह एक शानदार गवाह बनने जा रहा है.
Dil-Luminati India Tour आगामी 26 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है, जो कि 29 दिसंबर को खत्म होगा. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से Dil-Luminati India Tour की शुरुआत होगी. दिल्ली के बाद, यह टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जाएगा.