हैदराबाद : शाहरुख खान को हाल ही में स्विट्जरलैंड में आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिला था. शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें ये अवार्ड मिला है. इस अवार्ड शो में शाहरुख खान अपनी उस हरकत के लिए ट्रोल हुए थे, जिसमें वह एक बूढ़े शख्स को धक्का मारते दिख रहे थे. अब शाहरुख खान का इस शख्स संग एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें किंग खान इस शख्स के साथ चलते दिख रहे हैं.
शाहरुख को अहंकारी और घमंडी बताया गया था
बता दें, 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल से वायरल पहले वीडियो में शाहरुख खान ने जब इस शख्स को धक्का मारा तो लोगों ने शाहरुख को अहंकारी, घमंडी, बताने लगे थे. यहां तक कि कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डिलीट करने की भी मांग उठाई थी. अब शाहरुख खान का इस शख्स संग एक और वीडियो सामने आया है.
शाहरुख खान शख्स संग नया वीडियो
अब शाहरुख खान इस शख्स संग नए वीडियो में दिख रहे हैं. इस नए वीडियो में यह बूढ़ा शख्स शाहरुख खान के साथ चलता दिख रहा है. साथ ही शाहरुख खान इस शख्स संग बात करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर अब शाहरुख खान के फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है, यह शाहरुख के ओल्ड फ्रेंड हैं, नफरत फैलाने से पहले पूरी क्लिप देखें'. एक और एक्स यूजर ने लिखा है, मैं शाहरुख खान का फैन नहीं हूं, लेकिन लगता है कि वह इस शख्स को जानते हैं, लोगों के साथ शाहरुख खान के एक दयालू और शानदार इंसान की तरह पेश आते हैं, कई बार उकसाने के बाद भी वह अपना नियंत्रण नहीं खोते हैं.