दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंटरनेशनल लेबर डे 2024 : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन समेत इन सेलेब्स ने फैंस को दी बधाई - National Labour day - NATIONAL LABOUR DAY

International Labour 2024 : आज दुनियाभर में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन समेत कई स्टार्स ने फैंस को विश किया है.

International Labour
इंटरनेशनल लेबर डे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 11:50 AM IST

हैदराबाद :आज 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी इंटरनेशनल लेबर डे मनाया जा रहा है. भारत में इसकी शुरुआत चेन्नई में 1 मई 1923 को हुई थी. लेबर किसान ऑफ हिंदुस्तान ने 1 मई को मद्रास में इसकी शुरुआत की थी. इस मौके पर पहली बार लाल रंग का झंडा मजदूर दिवस के प्रतीत के तौर इस्तेमाल में लाया गया था. इस मौके पर बॉलीवुड और साउथ एक्टर ने फैंस को मजदूर दिवस की हार्दिक बधाई दी है और साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं.

इंटरनेशनल लेबर डे
इंटरनेशनल लेबर डे

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत साल 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर हुई थी. उस समय मजदूरों को गंभीर परिस्थितियों में ज्यादा लंबे समय तक कम वेतन में जी-तोड़ मेहनत के साथ काम करना पड़ता था. इसके बाद से 1 मई 1886 को शिकागो में हजारों मजदूरों ने सड़कों पर उतकर आठ घंटे की दैनिक ड्यूटी की मांग के लिए हड़ताल की. देखते ही देखते इस हड़ताल ने विकराल रूप लिया और इसमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. इस घटना के बाद 1889 में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस ने 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. तब से यह दिन दुनिया भर के श्रमिकों द्वारा मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details