दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंटरनेशनल फैमिली डे पर देखना ना भूलें बॉलीवुड की ये सदाबहार फिल्में - international family day 2024 - INTERNATIONAL FAMILY DAY 2024

International Family Day 2024: आज, 15 मई को पूरी दुनिया इंटरनेशनल फैमिली डे मना रहे हैं. तो चलिए इस खास दिन पर बॉलीवुड के सदाबहार फैमिली फिल्मों पर नजर डालते है.

Insternational Family Day
इंटरनेशनल फैमली डे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 2:52 PM IST

मुंबई: परिवार, एक शब्द, लेकिन अनगिनत भावनाएं. 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 15 मई को इंटरनेशनल फैमिली डे के रूप में घोषित किया गया था. माना जाता है कि एक देश के रूप में भारत में पारिवारिक मूल्यों की जड़ें बहुत मजबूत हैं. और यही बात हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी दिखाई देती है. बागवान, हम साथ-साथ है, विवाह जैसी कई ऐसी फिल्में है, जिन्हें दर्शक कितना भी देख लें, उनका मन नहीं भरता.

'कभी खुशी कभी गम' (2001)
'कभी खुशी कभी गम' पारिवारिक ड्रामा फिल्म है. विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजल, करीना कपूर समेत कई सितारों की टोली है. इस फिल्म को मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने डायरेक्ट किया था.

'हम साथ साथ हैं' (1999)
सूरज बड़जात्या की निर्देशित फिल्म 'हम साथ साथ हैं' एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म की स्टार कास्ट में सलमान खान, सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. संगीत रामलक्ष्मण द्वारा रचित था. फिल्म का निर्माण अंबर एंटरटेनमेंट, राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले अजीत कुमार बड़जात्या, कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या ने किया था.

विवाह (2006)
शाहिद कपूर, अमृता राव की फैमिली ड्रामा विवाह आज भी लोगों को खूब पसंद आता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 539 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फैमिली ड्रामा के साथ-साथ इस में एक प्यारा लव स्टोरी का भी टच दिया गया है.

'मैंने प्यार किया'
'मैंने प्यार किया' भारत में 1989 की सबसे बड़ी हिट थी, 1980 के दशक की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी और इसने इंडस्ट्री में सलमान खान का रुतबा स्थापित किया. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री और सलमान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 28 करोड़ का बिजनेस किया था.

हम आपके है कौन? (1994)
सूरज बड़जात्या की डायरेक्ट की गई 'हम आपके है कौन?' में फैमिली ड्रामा के साथ एक रोमाटिंक लव स्टोरी देखने को मिलता है. इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिली.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details