हैदराबाद: इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद के बीच, महाराष्ट्र साइबर सेल ने मंगलवार (25 फरवरी) को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा का बयान दर्ज किया. अपूर्वा को 'द रिबेल किड' के नाम से भी जाना जाता है. इस महीने की शुरुआत में अपूर्वा मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विवाद शुरू हुआ. एफआईआर सार्वजनिक रूप से यूट्यूब शो के दौरान अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोपों पर आधारित थी.
इस बीच, सोमवार को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया ने मामले के संबंध में अपने बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के ऑफिस पहुंचे थे. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद 30 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना का बयान दर्ज नहीं किया है, जिन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो की मेजबानी की थी.