मुंबई: शरवरी और मोना सिंह स्टारर बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या' के मेकर्स ने शुक्रवार, 24 मई को फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर लॉन्च किया है. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. यह एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म है, जो 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मुन्नी के लिए मुंज्या जान दे भी सकता है और ले भी सकता है. आ गया है मुंज्या.' फिल्म के बारे में बात करते हुए दिनेश विजान ने कहा, 'यह मुंज्या की प्रेम कहानी है और यह उसके पहले प्यार मुन्नी के बारे में है. हालांकि, वह उसे नहीं मिलती है. यदि आपका कभी कोई जुनूनी प्रेमी रहा है या किसी के प्रति जुनूनी रहा है, तो आप इस फिल्म को समझ पाएंगे. मुंज्या टेक्निकली भारत में मोस्ट एडवांस सीजीआई एक्टर है और हमें इस पर बहुत गर्व है. यह निश्चित रूप से बच्चों, अगली पीढ़ी और पूरे परिवार के लिए एक ड्रामा होने वाला है.'