दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अधूरे प्यार को पाने के लिए लौटा 'मुंज्या', CGI एक्टर का इतना हॉरर है फिल्म का ट्रेलर, देखकर आंखें हो जाएगी बंद - Munjya trailer out - MUNJYA TRAILER OUT

Munjya Trailer Out: भारत के सीजीआई एक्टर मुंज्या की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. यह 7 जून, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है.

MUNJYA TRAILER OUT
'मुंज्या' (ANI)

By ANI

Published : May 24, 2024, 10:41 PM IST

मुंबई: शरवरी और मोना सिंह स्टारर बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या' के मेकर्स ने शुक्रवार, 24 मई को फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर लॉन्च किया है. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. यह एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म है, जो 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मुन्नी के लिए मुंज्या जान दे भी सकता है और ले भी सकता है. आ गया है मुंज्या.' फिल्म के बारे में बात करते हुए दिनेश विजान ने कहा, 'यह मुंज्या की प्रेम कहानी है और यह उसके पहले प्यार मुन्नी के बारे में है. हालांकि, वह उसे नहीं मिलती है. यदि आपका कभी कोई जुनूनी प्रेमी रहा है या किसी के प्रति जुनूनी रहा है, तो आप इस फिल्म को समझ पाएंगे. मुंज्या टेक्निकली भारत में मोस्ट एडवांस सीजीआई एक्टर है और हमें इस पर बहुत गर्व है. यह निश्चित रूप से बच्चों, अगली पीढ़ी और पूरे परिवार के लिए एक ड्रामा होने वाला है.'

हाल ही में मेकर्स ने टीजर रिलीज किया था. टीजर में मुंज्या को एक सुदूर जंगल में एक सीजीएल केरेक्टर के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दबंग' का पॉपुलर गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' सुनने के बाद मुंज्या का नाम सामने आया.

'मुंज्या' में शारवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज है. आदित्य सरपोतदार की निर्देशित फिल्म 'मुंज्या' के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय विश्वास और कल्चर सिस्टम की दुनिया से जुड़ा मिथक है. मुंज्या की स्क्रीनप्ले योगेश चांदेकर और निरेन भट्ट ने की है, जबकि सचिन सांघवी और जिगर सरैया ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है. शारवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज की आने वाली इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया था. यह फिल्म 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details