हैदराबाद: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में कई भारतीय देशभक्ति फिल्में रिलीज होती है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट और हिट साबित होती हैं. कुछ ऐसी देशभक्ति फिल्में भी हैं, जिसमें एक्टर्स को इंडियन सोल्जर के रूप में काफी पसंद किया गया है. ऐसी फिल्में ना सिर्फ सफल रहीं, बल्कि एक्टर्स को भी पहचान दिलाई. तो चलिए एक नजर डालते हैं एक्टर्स की लिस्ट पर, जिन्हें इंडियन सोल्जर के रूप में सक्सेस के साथ-साथ फेम भी मिला...
सलमान खान (एक था टाइगर, 2012)
कबीर खान की निर्देशित फिल्म 'एक था टाइगर' 2012 में 15 अगस्त के मौके पर दुनियाभर के 550 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ अहम भूमिका में हैं. फिल्म में सलमान खान, अविनाश 'टाइगर' सिंह राठौर के किरदार में नजर आते हैं. वह एक रॉ एजेंट जो अनवर किदवई पर जासूसी करने के लिए मनीष चंद्रा के नाम से गुप्तचर बन जाता है. इस फिल्म में सलमान खान को काफी पसंद किया गया. फिल्म की अब तक 3 भाग बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. तीनों भाग में सलमान खान को फैंस और दर्शकों से प्यार मिला है. 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
आमिर खान (मंगल पांडे : द राइजिंग 2005)
केतन मेहता की निर्देशित फिल्म 'मंगल पांडे : द राइजिंग'2005 में 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी 'मंगल पांडे' की भूमिका निभाई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन 'मंगल पांडे' के रोल से आमिर खान को सफलता के साथ-साथ पॉपुलरिटी जरूर मिली.
शाहरुख खान (पठान- 2023)
'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान चार के लंबे अंतराल के बाद सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर कैमबैक किया. इस बार 'किंग खान' रोमांटिक एक्टर नहीं, बल्कि सोल्जर के किरदार में वापसी की. एसआरके को सोल्जर के रूप में दर्शकों से काफी प्यार मिला.