दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं साउथ की ये 3 बड़ी फिल्में, X रिव्यू में कौन-किस पर भारी, यहां जानें - X Review - X REVIEW

Thangaalan Double iSmart Mr Bachchan X Review: स्वतंत्रता दिवस 2024 तके अवसर पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साउथ की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. चियान विक्रम की 'तंगलान', रवि तेजा का 'मिस्टर बच्चन' और राम पोथिनेनी की 'डबल आईस्मार्ट' सिनेमाघरों में एक-दूसरे को टक्कर दे रही है.

Thangaalan Mr Bachchan  Double iSmart
'तंगलान', 'मिस्टर बच्चन' और डबल आईस्मार्ट पोस्टर (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 15, 2024, 2:22 PM IST

हैदराबाद: साउथ स्टार चियान विक्रम की 'तंगलान', रवि तेजा का 'मिस्टर बच्चन' और राम पोथिनेनी की 'डबल आईस्मार्ट' आज, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तीनों फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. मूवी लवर्स अपनी-अपनी पसंद की फिल्में देखने के लिए नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. वहीं, फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्मों का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. तो चलिए देखते हैं तीनों फिल्मों 'तंगलान', 'मिस्टर बच्चन' और 'डबल आईस्मार्ट' को लेकर दर्शकों का क्या राय है.

'तंगलान' एक्स रिव्यू
चियान विक्रम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तंगलान' आज यानी 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमा लवर्स 'तंगलान' के पहले दिन और पहले शो को देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचें. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म का रिएक्शन देकर सोशल मीडिया पर हलचल मची दी है, दर्शक चियान विक्रम स्टारर फिल्म के बारे में अपनी राय दे रहे हैं. अगर आप भी पा. रंजीत की निर्देशित यह फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे फिल्म देखने वालों का रिएक्शन देख सकते हैं...

एक्स पर आए रिक्शन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तंगलान में विक्रम अपनी किरदार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. लोगों को उनका नया अवतार काफी पसंद आया है. अब देखने होगा कि विक्रम की यह फिल्म रवि तेजा की 'मिस्टर बच्चन' और राम पोथिनेनी स्टारर 'डबल आईस्मार्ट' को टक्कर दे पाती है या नहीं.

'मिस्टर बच्चन' एक्स रिव्यू
इस स्वतंत्रता दिवस पर साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की नई बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिस्टर बच्चन' रिलीज हुई है. एक्शन ड्रामा फिल्म को फैंस और दर्शकों मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. अगर आप भी मिस्टर बच्चन देखने की प्लान कर रहे हैं, तो आप एक बार फिल्म का रिव्यू देखना ना भूलें.

जहां कई लोगों ने फिल्म में रवि तेजा के अभिनय की सराहना की, वहीं कुछ लोगों को ऐसा लगा है कि रवि तेजा अपने किरदार को अच्छे से नहीं निभा पाए हैं. हालांकि कुछ सिनेप्रेमियों को यह फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने इसे पूरी तरह से 'मास एंटरटेनर' बताया है.

'डबल आईस्मार्ट' एक्स रिव्यू

आईस्मार्ट के 5 साल बाद शंकर, पुरी और राम पोथिनेनी 'डबल आईस्मार्ट' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी किए हैं. 'डबल आईस्मार्ट' राम पोथिनेनी स्टारर लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. यह फिल्म अच्छी उम्मीदों के साथ आई है. देखते हैं यह कैसी चलती है.

एक्स रिव्यू से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राम पोथिनेनी की 'डबल आईस्मार्ट' दर्शकों का दिल जीत नहीं पाई है. फिल्म में दर्शकों को कुछ नया देखने को नहीं मिला है. फिलहाल ओपनिंग डे पर फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details