हैदराबाद: साउथ स्टार चियान विक्रम की 'तंगलान', रवि तेजा का 'मिस्टर बच्चन' और राम पोथिनेनी की 'डबल आईस्मार्ट' आज, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तीनों फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. मूवी लवर्स अपनी-अपनी पसंद की फिल्में देखने के लिए नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. वहीं, फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्मों का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. तो चलिए देखते हैं तीनों फिल्मों 'तंगलान', 'मिस्टर बच्चन' और 'डबल आईस्मार्ट' को लेकर दर्शकों का क्या राय है.
'तंगलान' एक्स रिव्यू
चियान विक्रम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तंगलान' आज यानी 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमा लवर्स 'तंगलान' के पहले दिन और पहले शो को देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचें. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म का रिएक्शन देकर सोशल मीडिया पर हलचल मची दी है, दर्शक चियान विक्रम स्टारर फिल्म के बारे में अपनी राय दे रहे हैं. अगर आप भी पा. रंजीत की निर्देशित यह फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे फिल्म देखने वालों का रिएक्शन देख सकते हैं...
एक्स पर आए रिक्शन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तंगलान में विक्रम अपनी किरदार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. लोगों को उनका नया अवतार काफी पसंद आया है. अब देखने होगा कि विक्रम की यह फिल्म रवि तेजा की 'मिस्टर बच्चन' और राम पोथिनेनी स्टारर 'डबल आईस्मार्ट' को टक्कर दे पाती है या नहीं.
'मिस्टर बच्चन' एक्स रिव्यू
इस स्वतंत्रता दिवस पर साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की नई बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिस्टर बच्चन' रिलीज हुई है. एक्शन ड्रामा फिल्म को फैंस और दर्शकों मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. अगर आप भी मिस्टर बच्चन देखने की प्लान कर रहे हैं, तो आप एक बार फिल्म का रिव्यू देखना ना भूलें.