हैदराबाद: 2024 खत्म होने को है और IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार ये लिस्ट काफी हटकर है क्योंकि इसमें हमेशा की तरह किसी ए लिस्टर ने टॉप नहीं किया बल्कि 2023 और 2024 में बॉलीवुड में चमकता हुआ सितारा बनकर उभरी तृप्ति डीमरी ने टॉप किया है. उन्होंने इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है.
तृप्ति ने की IMDb 2024 लिस्ट टॉप
कला, बुलबुल, एनिमल, लैला मजनूं, भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाने वाली तृप्ति ने बड़े बड़े स्टार्स को इस लिस्ट में पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 रैंक हासिल की है. उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और साउथ के बाहुबली प्रभास को भी इस लिस्ट में पीछे छोड़ा. वहीं दीपिका, आलिया जैसी एक्ट्रेसेस भी तृप्ति से इस लिस्ट में पीछे हैं.
टॉप 10 में 7 एक्ट्रेसेस 3 एक्टर
IMDb 2024 की मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में 7 एक्ट्रेसेस ने जगह बनाई है. इनमें पहले नंबर पर तृप्ति डीमरी और दूसरे पर दीपिका पादुकोण हैं. इनके बाद शोभिता धूलिपाला, शरवरी वाघ, ऐश्वर्या राय, सामंथा रुथ प्रभु, आलिया भट्ट ने टॉप 10 में जगह बनाई है. एक्टर्स की बात करें तो तीसरे नंबर पर ईशान खट्टर, चौथे पर शाहरुख खान और दसवें नंबर पर प्रभास हैं.
IMDb 2024 टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स
1. तृप्ति डीमरी
2. दीपिका पादुकोण
3. ईशान खट्टर