दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IMDb 2024 LIST: तृप्ति-दीपिका ने टॉप 10 में SRK को छोड़ा पीछे, पॉपुलर सेलेब्स लिस्ट में सामंथा-शोभिता ने भी बनाई जगह - IMDB 2024 POPULAR INDIAN STARS LIST

IMDb 2024 की टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने बनाई जगह.

IMDb 2024 Most Popular Stars
IMDb 2024 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स (ETV Bharat/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 5, 2024, 2:03 PM IST

हैदराबाद: 2024 खत्म होने को है और IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार ये लिस्ट काफी हटकर है क्योंकि इसमें हमेशा की तरह किसी ए लिस्टर ने टॉप नहीं किया बल्कि 2023 और 2024 में बॉलीवुड में चमकता हुआ सितारा बनकर उभरी तृप्ति डीमरी ने टॉप किया है. उन्होंने इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है.

तृप्ति ने की IMDb 2024 लिस्ट टॉप

कला, बुलबुल, एनिमल, लैला मजनूं, भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाने वाली तृप्ति ने बड़े बड़े स्टार्स को इस लिस्ट में पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 रैंक हासिल की है. उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और साउथ के बाहुबली प्रभास को भी इस लिस्ट में पीछे छोड़ा. वहीं दीपिका, आलिया जैसी एक्ट्रेसेस भी तृप्ति से इस लिस्ट में पीछे हैं.

टॉप 10 में 7 एक्ट्रेसेस 3 एक्टर

IMDb 2024 की मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में 7 एक्ट्रेसेस ने जगह बनाई है. इनमें पहले नंबर पर तृप्ति डीमरी और दूसरे पर दीपिका पादुकोण हैं. इनके बाद शोभिता धूलिपाला, शरवरी वाघ, ऐश्वर्या राय, सामंथा रुथ प्रभु, आलिया भट्ट ने टॉप 10 में जगह बनाई है. एक्टर्स की बात करें तो तीसरे नंबर पर ईशान खट्टर, चौथे पर शाहरुख खान और दसवें नंबर पर प्रभास हैं.

IMDb 2024 टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स

1. तृप्ति डीमरी

2. दीपिका पादुकोण

3. ईशान खट्टर

4. शाहरुख खान

5. शोभिता धूलिपाला

6. शरवरी वाघ

7. ऐश्वर्या राय

8. सामंथा रुथ प्रभु

9. आलिया भट्ट

10. प्रभास

IMDb 2024 टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट (ETV Bharat)

क्या है IMDb लिस्ट?

IMDb (इंटरनेट मूवी डाटाबेस) दुनियाभर में एंटरटेनमेंट फील्ड के स्टार्स का डाटा रखती है. जिसमें सर्चिंग के आधार पर मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स जैसी लिस्ट निकाली जाती हैं. जो 250 मिलियन लोगों द्वारा सर्च और उनकी रुचि के हिसाब से बनाई जाती है. IMDb की रैंकिंग लगातार पेज व्यूज, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चल रहे न्यू ट्रेंड्स, के आधार पर तय की जाती है फिर चाहे वह मैनस्ट्रीम सिनेमा हो या रीजनल इसमें सभी स्टार्स को शामिल किया जाता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details