मुंबई : बॉलीवुड की 'कंट्रोवर्शियल क्वीन' कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 में बतौर बीजेपी उम्मीदवार अपने घर हिमाचल प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट मंडी से चुनाव लड़ने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन की है और उन्हें मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. ऐसे में जब लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू होने में अब एक महीना भी नहीं बचा है, तो कंगना रनौत मंडी के लोगों को विश्वास दिलाने के लिए चुनाव प्रचार में उतर चुकी हैं.
'मैं कोई हीरोइन या स्टार नहीं'- कंगना रनौत
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने अपने चुनाव प्रचार में कहा है, 'आप देख सकते हैं कि क्या भीड़ उमड़ी है, कितने लोग आए हैं और कितने लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी को रिप्रजेंट करेगी, मैं कोई हीरोइन या स्टार नहीं, मैं आपकी बहन और बेटी हूं, और आप सब मेरा परिवार हो, मैं अपने मंडी क्षेत्र का विकास करना चाहती हूं, हमें आप लोगों के सहयोग की जरूरत है'.
बता दें, मौजूदा समय में मंडी लोकसभा के बीजेपी के रामस्वरुप शर्मा सांसद हैं और इस बार बीजेपी ने इनका टिकट काटकर कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें, आगामी 19 अप्रैल से सात चरणों में आम चुनाव 2024 का बिगुल बजने जा रहा है. 1 जून को आखिरी चरण के चुनाव होंगे और 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.