हैदराबाद:अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा की सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. जो भी दर्शक पुष्पा 2 को थिएटर से देखने के बाद बाहर आ रहा है और उसके मुंह से बस तारीफ के शब्द निकल रहे हैं. पुष्पा 2 को फिल्म क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है. अब पुष्पा 2 की तारीफ में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग के डायरेक्टर सुजॉय घोष ने कसीदे पड़े और इस पर अल्लू अर्जुन ने अपना रिएक्शन दिया है.
पुष्पा 2 की तारीफ में क्या बोले किंग के डायरेक्टर
बता दें, सुजॉय घोष इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग पर काम कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने समय निकालकर फिल्म पुष्पा 2 की तारीफ कर डाली है. पुष्पा 2 की तारीफ करने के लिए सुजॉय घोष ने अपना एक्स हैंडल का सहारा लिया और लिखा है, मैंने सुकुमार की पुष्पा 2 देखी, क्या खूबसूरत शो तैयार किया है, हर मामले में बहुत अच्छी, दिमाग हिल गया, फिल्म देखकर बहुत मजा आया, अल्लू अर्जुन एक जादूगर हैं'.
अल्लू अर्जुन ने किया रिस्पॉन्स
वहीं, किंग के डायरेक्टर सुजॉय घोष से फिल्म पुष्पा 2 और खुद के लिए तारीफ सुन अल्लू अर्जुन खुद को रिप्लाई देने से नहीं रोक पाए. सुजॉय घोष के पोस्ट पर लिखा है, सुजॉय जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, खुशी हुई जानकर की आपकी फिल्म और काम पसंद आया, आपका प्यार बना रहे, धन्यवाद'.