मुंबई:ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी इस समय इटली में वॉर 2 की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग की कई तस्वीरें और वीडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं. तस्वीरों के एक सेट में ऋतिक और कियारा इटली की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमते और प्यारे पल बिताते नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने वायरल वीडियो में जींस के साथ व्हाईट टी-शर्ट के ऊपर ब्लू शर्ट पहनी हुई है वहीं कियारा पिंक ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं.
फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर 2 के इस गाने को प्रीतम ने बनाया है जिसे वेनिस, टस्कनी, लेक कोमो, नेपल्स, अमाल्फी कोस्ट और सोरेंटो जैसी खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया जाएगा. वॉर 2 की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू होगी. ऋतिक कियारा के इस वायरल वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- वॉव ऋतिक और कियारा की जोड़ी कितनी प्यारी लग रही है. एक ने कमेंट किया- मैं ऋतिक और कियारा को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेताब हूं. एक ने कमेंट किया- वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार है.