मुंबई:हाउसफुल फ्रेंचाइजी की मोस्ट अवेटेड पांचवी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसी एक्साइटमेंट के बीच मेकर्स ने फैंस के लिए स्पेशल झलक शेयर की है. फ्रेंचाइजी की शूटिंग इसके आखिरी शेड्यूल में पहुंच चुकी है, इसी का जश्न मनाते हुए पूरी टीम ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जिसमें अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, अभिषेक बच्चन समेत पूरी नजर आ रही है जो फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रही है.
मेकर्स ने शेयर की तस्वीर
27 नवंबर को इंस्टाग्राम पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने हाउसफुल 5 के पूरे कलाकारों की उनके ऑन-स्क्रीन अवतार में एक शानदार तस्वीर शेयर की और यह फैंस के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट है. अक्षय कुमार कार्गो पैंट के साथ व्हाईट बनियान में नजर आ रहे हैं. उनके साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और अन्य शामिल हैं. तस्वीर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, 'हमारी सिनेमैटिक जर्नी आखिरी शेड्यूल में'.