कैंसर पीड़ित हिना खान बर्थडे से एक सप्ताह पहले पहुंचीं गोवा, बॉयफ्रेंड संग ले रहीं बीच पर बारिश का मजा - Hina Khan in Goa - HINA KHAN IN GOA
Hina Khan in Goa : बर्थडे से एक सप्ताह पहले टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी मां और बॉयफ्रेंड संग गोवा पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने गोवा से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. देखें तस्वीरें...
हैदराबाद: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेम एक्ट्रेस हिना खान प्री-बर्थडे रिट्रीट के लिए गोवा गई हैं. वह गोवा अकेली नहीं, बल्कि अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और मां के साथ गई हैं. उन्होंने अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की है, जिसमें वह अपनी मां और बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन एंजॉय करती दिख रही हैं.
24 सितंबर को हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके आलीशान होटल के कमरे, रोमांटिक कैंडललाइट डिनर और बहुत कुछ दिखाया गया. एक स्टोरी में वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं. मूड सेट करने के लिए उन्होंने बैकग्राउंड में प्रतीक कुहाड़ का गाना 'कदम' को जोड़ा है.
बॉयफ्रेंग संग हिना खान (Instagram)
आखिरी पोस्ट में एक्ट्रेस अपनी मां के साथ पोज देती दिखीं. उन्होंने इस स्पेशल फोटो के लिए 'तू है तो' गाने को चुना है. उन्होंने कैप्शन में 'मां' लिखा है. इस फोटो के बैकग्राउंड में बारिश और समुद्र की शानदार मेल की झलक देखी जा सकती है.
हिना खान का पोस्ट (Instagram)
गोवा में हिना खान (Instagram)
कुछ महीने पहले हिना खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. कैंसर का तीसरा स्टेज है. यह खबर सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए थे. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान वह म्यूकोसाइटिस से पीड़ित हैं. म्यूकोसाइटिस कीमोथेरेपी का एक साइड इफेक्ट है और इसकी वजह से उन्हें खाना खाते समय दर्द होता है.