हैदराबाद:हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के शानदार म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपने 14 साल के फिल्मी करियर में अपनी 10वीं फिल्म का एलान किया है. हिमेश ने अपनी नई फिल्म 'जानम तेरी कसम' का एलान अपने 51वें बर्थडे पर किया. बीती 23 जुलाई को हिमेश ने अपना 51वां बर्थडे मनाया था. वहीं, बीती रात पॉपुलर सिंगर ने फिल्म 'जानम तेरी कसम' का एलान कर इसका एक पोस्टर और सॉन्ग टीजर भी छोड़ा है. इसके साथ ही हिमेश ने फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया है.
'जानम तेरी कसम' एक दर्दभरी लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें फ्रेश पेयर नजर आने वाला है. इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म दशहरा 2025 के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को हिमेश रेशमिया ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, हिमेश ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.
हिमेश ने जानम तेरी कसम का टाइटल ट्रेक शेयर कर फैंस से इस पर रील बनाकर शेयर कर करने का अनुरोध किया है. वहीं, एक और पोस्ट में हिमेश ने अपने सिंगिंग के करियर के शुरुआत की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'जिस दर्द में आराम है, इश्क उसी का नाम है, समीर जान ऑफिशियल, जानम तेरी कसम, जय माता दी लेट्स रॉक.
इसके अलावा हिमेश ने खुद अपनी पत्नी सोनिया कपूर संग इस गाने पर रोमांटिक रील बनाकर शेयर की है. इस रील को शेयर कर हिमेश ने लिखा है, मुझे जन्मदिन विश करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, रील्स जानम तेरी कसम टाइटल ट्रैक टीजर.