दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हीरामंडी' में पूरे दिन इंटीमेंट सीन शूट कर इस एक्ट्रेस का हुआ था बुरा हाल, अभिनेत्री का छलका दर्द - Heeramandi Actress - HEERAMANDI ACTRESS

Heeramandi Sayama Shruti Sharma : सीरीज हीरामंडी में घास पर पूरे दिन इंटीमेट सीन शूट कर इस एक्ट्रेस का इतना बुरा हाल हो गया था कि इसे रैशेज तक हो गए. जानिए एक्ट्रेस को इस सीन के बाद और क्या-क्या तकलीफें हुई थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 4:02 PM IST

हैदराबाद :नेटफ्लिक्स पर इस वक्त संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी-डायमंड बाजार कहर ढा रही है. यह सीरीज तवायफों पर बेस्ड हैं, जो सीरीज की कहानी के मुताबिक देश की आजादी के लिए भी लड़ी हैं. भंसाली ने अपनी डेब्यू सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया है. इधर, फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने अपने-अपने काम से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का काम किया है. फिल्म में 29 साल की एक्ट्रेस श्रुति शर्मा को सीरीज में देखा जा रहा है. सीरीज में वह सायमा का किरदार कर रही हैं. फिल्म में एक्ट्रेस का इंटीमेट सीन है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

आसान नहीं था इंटीमेट सीन

श्रुति ने सीरीज हीरामंडी के एक किरदार मल्लिकाजान के ड्राइवर इकबाल (रजत कौल) के साथ इंटीमेट सीन किए हैं. श्रुति ने खुलासा किया है कि सीरीज में उनका इंटीमेट सीन इतना आसान नहीं था, जितना पर्दे पर दिख रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि इस सीन के दौरान उन्हें कई तकलीफ और दर्द झेलना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सीरीज के सीन में मैं अपने को-स्टार रजत कौल के साथ घूमती हूं और हम राोमांटिक होते हैं, यह काफी कठिन रहा है.

इंटीमेट से हो गए रैशेज

श्रुति ने अपने इंटीमेट सीन की कहानी को आगे बढ़ाते हुए खुलासा किया, इंटीमेट सीन करने के बाद मैं थक गई थी और मेरे शरीर पर रैशेज हो गए थे, मुझे लगता है कि यह सीन पूर दिन शुट और जब यह सीन खत्म हुआ तो मेरा काजल धूल-मिट्टी से उजड़ गया, लेकिन सच कहूं तो यह सीन में बिल्कुल फिट बैठा है'.

क्या है असल में यह सीन?

आपको बता दें, श्रुति-रजत सीरीज में अपने-अपने किरदार में एक गुपचुप अफेयर में होते हैं. छिप-छिपकर मिलते हैं. वहीं, जब रजत अपने किरदार बतौर इकबाल टेंशन में होते हैं तो श्रुति यानि 'सायमा' उसे बहकाने की कोशिश में घास रोमांस करने लग जाती हैं.

ये भी पढ़ें :

नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज बनी संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' - Heeramandi The Diamond Bazaar


नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही 'हीरामंडी' से नया गाना 'सैयां हटो जाओ' रिलीज - Saiyaan Hatto Jaao Song


ABOUT THE AUTHOR

...view details