मुंबई :संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी- द डायमंड बाजार' आज 1 मई को नेटफ्ल्किस पर स्ट्रीम हो रही है. हाल ही में 'हीरामंडी' का लॉस एंजिलेस स्थित ऐतिहासिक इजिप्टियन थिएटर में प्रीमियर हुआ है. सीरीज के प्रीमियर के बाद डायरेक्टर ने अपनी डेब्यू सीरीज से जुड़ी खास बातों पर भी चर्चा की. इस बातचीत से यह बात निकलर सामने आई है कि इस सीरीज की स्टार कास्ट की च्वॉइस में पहले बड़े नाम थे.
टीवी होस्ट लिली सिंह से बातचीत में संजय लीला भंसाली ने बताया, वह इस सीरीज में रेखा, रानी मुखर्जी और करीना को लेना चाहते थे. वहीं, इस सीरीज के लिए डायरेक्टर के जहन में पाकिस्तानी कलाकारों में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' फेम एक्ट्रेस माहिरा खान और पाक एक्टर फवाद खान, इमरान अब्बास का नाम भी स्टार कास्ट में शामिल था.